UP Loksabha Seat : गाजीपुर, बलिया, मेरठ समेत इन सीटों पर भाजपा बदलेगी उम्मीदवार, पीलीभीत से इन्हें मिल सकता है टिकट

नई दिल्ली, BNM News: UP BJP Candidate List: दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी (BJP Core Committee) की बैठक में यूपी की 25 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन किया गया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा के साथ ही सहयोगियों की दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री (संगठन ) धर्मपाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

शेष बची 24 सीटों पर उम्मीदवार तय करने को लेकर बैठक

बता दें कि भाजपा ने अब तक यूपी में लोकसभा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। दो सीटें रालोद और एक सीट सुभासपा को दी गई है। जबकि दो सीट अपना दल (एस) को दी जानी है। अपना दल (एस) को उनकी पुरानी सीट मिर्जापुर और राबर्टसगंज (सुरक्षित) सीट ही दी जाएगी। वहीं, कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों को देने की भी चर्चा हुई। ऐसे में भाजपा के कोटे की शेष बची 24 सीटों पर उम्मीदवार तय करने को लेकर सोमवार को भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी।

पीलीभीत और सुल्तानपुर सीट को लेकर चर्चा

वहीं, पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी वरुण गांधी (Varun Gandhi) के बजाय मेनका गांधी (Menka Gandhi) को सुल्तानपुर से उतारने पर विचार कर रही है। जबकि पीलीभीत (Pilibhit ) से जितिन प्रसाद और केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम पर चर्चा हुई। इसी प्रकार बरेली से संतोष गंगवार के स्थान पर महापौर उमेश गौतम और हरिशंकर गंगवार के नाम पर विचार किया गया।

इन सीटों पर भी बदल सकते हैं उम्मीदवार

 

– गाजीपुर (Ghazipur Seat) से मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिन्हा (Abhinav Sinha) और प्रयागराज से पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा और अभिलाषा नंदी के नाम पर चर्चा हुई।

– बलिया सीट (Balia Seat) से नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) या आनन्द स्वरूप शुक्ला (Anand Sawarp Sukla) और देवरिया से मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी को दोबारा मौका देने पर विचार किया गया।

– मेरठ सीट (Merrut Seat) पर अभिनेता अरुण गोविल, कुमार विश्वास और कैंट विधायक अमित अग्रवाल और गाजियाबाद सीट पर मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह (Vk Singh)  के साथ ही अनिल अग्रवाल या अनिल जैन के नाम पर भी चर्चा हुई।

– रायबरेली से सपा विधायक मनोज पाण्डेय और कैसरगंज से बृजभूषण सिंह की पत्नी केतकी देवी सिंह या लड़के करण भूषण सिंह मैदान में उतारे जा सकते हैं।

– बाराबंकी सीट पर मौजूदा सांसद उपेन्द्र रावत के स्थान पर पूर्व नौकरशाह राम बहादुर और पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश को चुनाव लड़ाया जा सकता है। उपेन्द्र रावत से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उनके स्थान पर दूसरा उम्मीदवार उतारने पर भी चर्चा हुई।

– कानपुर सीट से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह और सतीश महाना के नाम पर विचार किया गया और मैनपुरी सीट पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लड़ाने पर रायशुमारी की गई।

– सहारनपुर सीट पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा और राघव लखन पाल के नाम पर चर्चा की गई।

– मछली शहर लोकसभा सीट पर चर्चा हुई। टिकट की दौड़ में बीपी सरोज का नाम सबसे उपर है लेकिन कई अन्य दावेदारों के नाम पर भी चर्चा  हुई। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व मछलीशहर में किसी नए प्रत्याशी को मैदान में उतार सकता है। रायबरेली की लालगंज लोकसभा सीट से बसपा की सांसद संगीता आजाद के भी मछलीशहर से चुनाव लड़ने की चर्चा है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed