Kaithal Police: नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत पुलिस का जागरूकता अभियान जारी, महिलाओं सहित ग्रामीणों को किया जागरूक
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Police: नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत मंगलवार को जागरूकता टीम में शामिल एचसी सुनील कुमार द्वारा गांव खरौदी में ब्लड डोनेशन कैंप में ग्रामीणों को दाबनखेड़ी और भुना में महिलाओं सहित ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है।
नशे के कारण जिंदगी खो चुके हैं लाखों युवा
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान युवाओं सहित अन्य ग्रामीणों को बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ- साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके हैं। बहुत से परिवार बेघर हो गए हैं। नशे से शरीर व घर दोनों का नाश होता है। किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए। युवाओं को खेल या अन्य गतिविधि में बेहतरीन कार्य करके अपने माता पिता, गांव समाज का नाम रोशन करना चाहिए। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। आमजन नशे से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।