Lok Sabha Election 2024: गुजरात में भाजपा को झटका, वडोदरा और साबरकांठा सीट से उम्मीदवारों ने जताई चुनाव न लड़ने की इच्छा

अहमदाबाद, बीएनएम न्यूज: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। वडोदरा से सांसद रंजन भट्ट और साबरकांठा से भीखाजी ठाकुर ने अपना टिकट लौटा दिया। रंजन भट्ट ने निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है, जिन्हें पार्टी ने लगातार तीसरी बार टिकट दिया था। वहीं भीखाजी की जाति को लेकर विवाद चल रहा है, जिससे माना जा रहा है कि उन्हें चुनाव से दूरी बनानी पड़ी।
रंजन भट्ट ने बताया निजी कारण
सांसद रंजन भट्ट ने एक्स पोस्ट में अपने फैसले का ऐलान किया और बताया कि वह निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने पोस्ट किया कि मैं, रंजनबेन धनंजय भट्ट, अपने व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं। कुछ दिनों पहले ही उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए थे। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बगावत कर दी थी।
वहीं, ठाकोर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर एलान किया कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं भीकाजी ठाकोर अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ना चाहता हूं।’
भट्ट के खिलाफ लगाए गए पोस्टर
गौरतलब है, दो बार सांसद रहीं भट्ट का यह फैसला वडोदरा में उनके नामांकन को लेकर एक पोस्टर प्रचार शुरू होने के कुछ दिनों बाद आया है। दरअसल पोस्टर में लिखा था, ‘क्या सत्ता के नशे में चूर भाजपा किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी। वडोदरा के लोग असहाय हैं, क्योंकि लोग मोदी से प्यार करते हैं।’ वहीं, एक पोस्टर में लिखा था, ‘वडोदरा का विकास कहां चला गया? किस के घर या आंगन में? जनता जांच चाहती है।’ इसके अलावा एक बैनर में लिखा था, मोदी तेरे से बैर नहीं, रंजन तेरी खैर नहीं। भाजपा क्या किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी? भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने भी भट्ट के नामांकन को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की थी।
पीएम मोदी के इस्तीफे के बाद रंजन भट्ट को मिला था टिकट
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सीट से इस्तीफा देने के बाद साल 2014 में हुए उपचुनाव में भट्ट ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2019 का चुनाव भी उन्होंने जीता। हालांकि, आगामी चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। गुजरात में 26 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में सात मई को चुनाव होंगे। भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में इन सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन