कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, BJP में हुए शामिल

नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र:लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगने वाला है| कांग्रेस के नेता नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल होगे| कुरुक्षेत्र से पूर्व कांग्रेस सांसद और देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल के आज रात बीजेपी में शामिल होने की संभावना है| बता दें कि कुछ दिन पहले से ही हरियाणा की राजनीति में यह अटकलें लग रही थी कि कांग्रेस के पूर्व सांसद बीजेपी का दामन थामेंगे और अब पार्टी सूत्रों के अनुसार नवीन जिंदल होली के पर्व के पहले बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं|

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन जिंदल अपनी मां हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेत्री सावित्री जिंदल के साथ बीजेपी की सदस्यता लेने जा रहे हैं| उन्हें बीजेपी से कुरुक्षेत्र लोकसभा से टिकट मिलने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं|

कुछ दिन पहले ही जिंदल समूह और सावित्री जिंदल द्वारा अखबारों में दिए गए विज्ञापनों के बाद अटकलें तेज हो गई थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं| बता दें कि जिंदल परिवार का ट्रस्ट हिसार में महाराज अग्रसेन मेडिकल इंस्टीट्यूट की देखरेख करता है, जिसने हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत में शीर्ष सम्मान अर्जित किया है|

कांग्रेस से अनबन, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

इस उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त करते हुए जिंदल ग्रुप और जिंदल परिवार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विज्ञापन प्रकाशित किए गए थे| जिंदल की कांग्रेस से अनबन इन घटनाक्रमों के बाद नवीन जिंदल और उनकी मां सावित्री जिंदल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं हैं

हाल की रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि नवीन जिंदल का कांग्रेस के नेताओं के साथ अनबन चल रही थी| नवीन जिंदल ने भाजपा के आलाकमान के वरिष्ठ नेताओं के साथ हाल में बैठक की थी| उस बैठक में उनके बीजेपी में शामिल होने की पटकथा लिखी गई थी|

यह भी पढ़ेंः मेरठ में मोबाइल फटने से दर्दनाक हादसा, कमरे में लगी आग; चार बच्चों की मौत पति-पत्नी घायल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed