इस बार कैथल जिला में एक लाख 81 हजार 496 युवा मतदाता कर सकेंगे मतदान

 

 

 

नरेन्द्र सहारण कैथल। इस बार कैथल जिला में एक लाख 81 हजार 496 युवा मतदाता कर सकेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं सभी तैयारियां

चुनाव को लेकर काफी दिलचस्प आंकड़े आ रहे सामने

कैथल जिले में 30 साल से कम आयु के लगभग 22.36 प्रतिशत मतदाता हैं। इस चुनाव में 18 से 29 वर्ष की आयु के कुल 1 लाख 81 हजार 496 मतदाता वोट डालने के पात्र। इनमें एक लाख 9 हजार 479 पुरुष एवं 72 हजार 14 महिला मतदाता शामिल

जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 11 हजार 623

लगभग 16 हजार 470 पहली बार करेंगे मतदान

क्षेत्र में मतदाताओं का लिंगानुपात लगभग 897

80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता,
जिले में 20 हजार 853 मतदाता।यह मतदाताओं की कुल संख्या का 2.57 प्रतिशत। इसमें 12 हजार 570 महिलाएं एवं 8 हजार 283 पुरुष मतदाता शामिल

इसके अलावा 2617 सर्विस इलेक्टर्स हैं।जिनमें 2520 पुरुष एवं 97 महिला मतदाता शामिल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने लोगों से की लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील

अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट 11 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।

जिले में 7567 दिव्यांग मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिले में 7567 दिव्यांग मतदाता हैं। सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता (2238) कैथल विधानसभा क्षेत्र में हैं। दूसरे स्थान पर कलायत विधानसभा क्षेत्र है जहां (2137) दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं गुहला एवं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में क्रमश: 1687 एवं 1505 दिव्यांग मतदाता हैं। इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही मतदान करने के लिए चुनाव कार्यालय की ओर से फार्म भरवाए जाएंगे, उनकी सहमति देने के उपरांत ही मतदान की व्यवस्था के लिए टीम का गठन किया जाएगा।

You may have missed