एल्विश यादव और फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ीं, दर्ज किया गया मुकदमा; जानें क्या है मामला

Elvish Yadav and Fazilpuriya

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम : एल्विश यादव की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। 32 बोर गाने की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से दूसरे देश के सांपों का इस्तेमाल कर वन्य जीवों से खिलवाड़ और अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर बिग बास ओटीटी सीजन दो के विजेता एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के विरुद्ध बादशाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीपल फार एनिमल (पीएफए) की याचिका पर सुनवाई करते हुए 28 मार्च को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार राणा की अदालत ने इसके आदेश दिए थे। अदालत के आदेश पर पुलिस को इस मामले में 10 अप्रैल को एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) पेश करनी है।

कोर्ट ने दिए मामला दर्ज करने के आदेश

 

याचिकाकर्ता पीएफए के पदाधिकारी सौरव गुप्ता ने नवंबर में अदालत में याचिका दायर कर मामला दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले की सुनवाई पहले ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रगति राणा की अदालत में हुई। दिसंबर से यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत में चल रहा है। 28 मार्च को मामले की सुनवाई करते हुए मजिस्ट्रेट मनोज राणा ने पुलिस को एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अदालत के आदेश पर सांपों के प्रति क्रूरता करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश तथा फाजिलपुरिया के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम तथा आइपीसी की धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया है।

याचिकाकर्ता ने जताई थी जानलेवा हमले की आशंका

 

याचिकाकर्ता सौरव गुप्ता ने पांच मार्च को अदालत में याचिका के साथ ही अपने ऊपर जानलेवा हमला होने की आशंका भी जताई थी। याचिकाकर्ता ने कहा था कि इनेलो नेता नफे सिंह राठी और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी हत्या भी की जा सकती है। उनको लगातार धमकी दी जा रही है। सौरव गुप्ता के आग्रह पर अदालत ने पेशी पर आने-जाने के दौरान याचिकाकर्ता को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भी पुलिस आयुक्त को आदेश दिए थे।

मारपीट मामले में जमानत पर है एल्विश

17 मार्च को नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस ने एल्विश को अदालत में पेश किया। 22 मार्च को उसे जमानत दी गई। नोएडा की अदालत से जमानत मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश को सेक्टर 53 स्थित एक माल में यूट्यूबर से मारपीट के मामले में गुरुग्राम की अदालत में पेश किया। इस मामले में भी अदालत ने एल्विश को जमानत दी थी।

Tag- Gurugram News, Elvish Yadav, Fazilpuria, Rahul Yadav, Haryana Police

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed