Haryana News: बागपत में चल रहा था भ्रूण जांच का धंधा, सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने किया महिला समेत दो गिरफ्तार

सोनीपत, BNM News: Haryana News: बेटियों को बचाने के लिए सोनीपत PNDT विभाग की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है। लगातार लिंग जांच करने वालों पर नकेल कसी जा रही है, ताकि बेटियों को बचाया जा सके और लिंगानुपात में बढ़ोतरी की जा सके। स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम (PNDT Team) ने जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बागपत में चल रहे अवैध लिंग भ्रूण जांच रैकेट का पर्दाफाश किया है। सोनीपत से गर्भवती महिलाओं को बागपत स्थित एक बुटिक में ले जाया जाता था। पीएनडीटी टीम ने बुटिक संचालक फरमान और मुनेश नाम की महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ये लोग एक कमरे में पोर्टेबल लिंग जांच मशीन की सहायता से गर्भ की जांच करते थे। इनके पास से 15 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई है।

बुटिक में की जाती थी भ्रूण लिंग जांच

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि सोनीपत की महिलाओं का बागपत के एक बुटिक में भ्रूण लिंग जांच किया जाता है। सूचना के आधार पर सोनीपत के सिविल सर्जन डा. जय किशोर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी प्रभारी सुमित कौशिक की अगुवाई में एक टीम बनाई गई। जिन्होंने एक डिकाय तैयार कर अवैध धंधे में शामिल लोगों को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। डिकाय से एक व्यक्ति ने संपर्क कर 15 हजार रुपये में गर्भ जांच की बात कही। शनिवार को टीम ने योजनानुसार डा. जितेंद्र, डा. दीपक, मनोज और रितिक की टीम ने एक गर्भवती महिला (डिकाय) को जांच करवाने के लिए भेजा। गर्भवती महिला ने मुनेश नाम की महिला से संपर्क किया और 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। जिसके बाद मुनेश नाम की महिला गर्भवती महिला को ट्रेंडस द ब्रांड नाम के बुटिक सेंटर पर लेकर पहुंची। उसके बाद बुटिक के अंदर ही बनाए गए एक कमरे में पोर्टेबल लिंग जांच मशीन की सहायता से महिला की जांच की गई। इन्होंने महिला के गर्भ में लड़़का होने की जानकारी दी।

बुटिक पर छापा मार रंगे हाथ पकड़ा

डिकाय का इशारा मिलते ही पीएनडीटी टीम ने बुटिक पर छापा मारा और संचालक फरमान और महिला मुनेश को रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला मुनेश से 7500 और फरमान से भी 7500 बरामद किए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बागपत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल टीम ने महिला और शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है और अब मामले में बागपत थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed