Delhi Excise Scam: क्या अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नंबर है? केजरीवाल से पूछताछ में नया मोड़

नई दिल्ली, BNM News: Delhi Excise Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 15 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। ईडी सोमवार को लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि पहली बार इस केस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों का नाम लिया है। ईडी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान अपने दो मंत्रियों सौरभ भारद्वाज (Saurav Bhardwaj) और आतिशी (Atishi) का नाम लिया था। ईडी का दावा है कि केजरीवाल ने उन्हें पूछताछ में बताया कि विजय नायर (Vijay Nayar) उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। इस सुनवाई के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल, मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज कोर्ट में ही मौजूद थे। सीएम केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रहेंगे।

पहली बार केजरीवाल ने लिया दो मंत्रियों का नाम

ईडी सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड खत्म होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई थी। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने पहली बार दिल्ली शराब घोटाला केस में अपने दो मंत्रियों का नाम लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया कि हमने आबकारी घोटाला केस में पूछताछ की तो उन्होंने शिक्षा मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। ईडी ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे कहा कि एक और आरोपी विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि जब ईडी ने केजरीवाल की कही बात को वहां मौजूद मंत्री आतिशी से भी पूछा तो वह कुछ नहीं बोलीं और चुप्पी साधे रखी।

ईडी ने सामने दलील में दिया इन बातों का हवाला

ईडी ने सोमवार को दिल्ली की कोर्ट को कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए। उसके पैरा 13.1 में लिखा है (जैसा ईडी ने बताया) कि हमने केजरीवाल को शराब बनाने वालों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और यहां तक कि दिनेश आर्सेस और अभिषेक बेनपल्ली जैसे बिचौलियों सहित शराब के व्यवसाय में शामिल अन्य सह-अभियुक्त व्यक्तियों के सबूत दिखाए। यही नहीं, ईडी का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल और विजय नायर की 10 से अधिक बैठकों के भी सबूत पेश किए। जांच एजेंसी ने कहा लेकिन केजरीवाल ने इन व्यक्तियों के बारे में अनभिज्ञता का दावा कर सवाल टाल दिया। ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया कि सबूत में हवाला की मदद से लगभग 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने के साक्ष्य दिखाए गए। इसकी पुष्टि के लिए सीडीआर स्थानों, कॉल रिकॉर्ड, गोवा में हवाला फर्म के जब्त किए गए आईटी डेटा, आंशिक नकद और आंशिक बिल में किए जा रहे भुगतान के प्रमाण और व्हाट्सएप की मदद ली गई। हालांकि ईडी ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानते। ईडी ने यह भी बताया कि हवाला के माध्यम से 45 करोड़ रुपये इकट्ठा करने वाले इस व्यक्ति को भी आम आदमी पार्टी से सीधे अपने बैंक खाते में 2,20,340 रुपये मिले हैं। सभी सबूत दिखाने के बाद भी केजरीवाल इससे अनभिज्ञ दिखे।

जानें कौन हैं विजय नायर?

विजय नायर आम आदमी पार्टी के संपर्क प्रभारी रह चुके हैं। इसके अलावा एंटरटेनमेंट जगत में भी बड़ा नाम है। वह ओनली मच लाउडर (OML) के भी संस्थापक रह चुके हैं। OML एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी है। वह इसके सीईओ और डायरेक्टर भी रह चुके हैं। विजय नायर के बारे में ईडी पहले ही कह चुकी है कि वह दिल्ली सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर के आवास में बैठकर आबकारी नीति बना रहा था। वह सीएम ऑफिस में भी काम करता था। हालांकि, केजरीवाल ने कहा है कि सीएम ऑफिस में कौन काम करता है, इसकी उन्हों जानकारी नहीं थी।

Tag- Delhi Excise Scam, Atishi, Saurabh Bhardwaj, Vijay Nayar, Arvind Kejriwal

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed