Loksabha Election 2024: योगी आदित्यनाथ बोले, पिछली सरकारों की दंगा पॉलिसी ने फैलाई अराजकता

हाथरस/बुलंदशहर/गौतमबुद्धनगर, BNM News। Loksabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को तीन जनपदों में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हाथरस में प्रबुद्धजनों को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। सीएम योगी इसके बाद बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर में पार्टी का प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर आमजन को एक-एक वोट की ताकत समझाने की अपील की। सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर भी प्रदेश में ‘दंगा पॉलिसी’ के जरिए अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 80 सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को 80 मनकों की माला पहनाई जाएगी।

मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक

 

हाथरस में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत, सर्वांगीण विकास ही मोदी की गारंटी है। विकसित भारत में बिना भेदभाव हर व्यक्ति, जाति-समुदाय को सम्मान व आगे बढ़ने का अवसर मिले। बेटी-व्यापारियों को समान सुरक्षा की गारंटी हो, जहां अराजकता नहीं बल्कि कानून का राज हो। जातिवाद-परिवारवाद नहीं, सबका साथ-सबका विकास हो और यही विकसित भारत की परिकल्पना का आधार है। मोदी की गारंटी को हमने जमीनी धरातल पर उतरते देखा है, इसलिए पूरे देश को ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास है। मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक हैं। यह विकसित भारत के मार्ग के बैरियर हैं। हमें इन बैरियर को हटाना होगा और मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित व समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि ‘प्रधान’ के लिए मतदान की अपील की।

आज प्रदेश में गुंडे और अपराधी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं

 

बुलंदशहर में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत का भरोसा जताते हुए कहा है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी को ’80 मनकों की माला’ पहनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की दंगा पॉलिसी के कारण प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ा। आये दिन दंगा, कर्फ्यू और अराजकता के कारण न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी। यहां तक कि बुलंदशहर को अराजकता और आतंक का पर्याय बना दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के संरक्षण में आमजन की आवाज को दबाने का कार्य किया जाता था, मगर आज प्रदेश में गुंडे और अपराधी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं और आम जनता के भीतर सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी भोला सिंह के लिए मतदान की अपील की।

पब्लिक की सुरक्षा में मेरी सुरक्षा निहित है

गौतमबुद्ध नगर में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता-जनार्दन खुश तो हम खुश। हमारे लिए इससे अधिक खुशी कुछ भी नहीं। लोग कहते हैं कि अपराधियों पर कार्रवाई करते हैं, डर नहीं लगता है। मैं कहता हूं कि पब्लिक की सुरक्षा में मेरी सुरक्षा निहित है। एक सरकार थी जो कर्फ्यू लगाती थी, एक सरकार है जो शानदार कांवड़ यात्रा निकाल रही है। उन्हें कर्फ्यू प्यारा था, हमें जनता की खुशहाली प्यारी है। 10 वर्ष में देश के अंदर बना सकारात्मक वातावरण अभिभूत करने वाला है। एक तरफ स्वार्थी परिवार है जो गौतमबुद्ध नगर को अभिशप्त बना लेता है तो दूसरी तरफ मोदी का परिवार है, जो कुर्सी की चिंता किए बिना नोएडा में विकास कार्य करता है। सीएम ने नोएडा से डॉ. महेश शर्मा को तीसरी बार सदन में भेजने की अपील की।

Tag- Loksabha Election 2024, Yogi Adityanath, Hathras News, Bulandshahr News, Gautam Buddha Nagar News, Prabudh Sammelan

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन