केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, क्या CM को मिलेगी राहत?

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और 22 मार्च को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट में दायर याचिका में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताया था। आज इसी मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है।

उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल की याचिका सुनने योग्य नहीं है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवाल पर कई आरोप लगाए। ईडी ने अपने हलफनामे में केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। जांच एजेंसी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया है।

ईडी ने बताया केजरीवाल का अपराध

पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में शराब घोटाले के लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च किए. जांच एजेसी का कहना है कि इस घोटाले के बारे में दिल्ली के सीएम को पूरी जानकारी थी और यही केजरीवाल का अपराध है। वहीं आम आदमी पार्टी ने हलफानामे के जवाब में ईडी पर बस झूठ बोलने का आरोप लगाया। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं।

केजरीवाल को 15 दिन की जेल

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के सीएम को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उनकी रिमांड चार दिन और बढ़ा दी गई।

हाईकोर्ट की सुनवाई पर सबकी निगाहें

1 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई हुई। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। कोर्ट ने ईडी की मांग को स्वीकार करते हुए केजरीवाल को 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया। ऐसे में आज हाईकोर्ट की सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

यह भी पढ़ेंः संजय सिंह को शराब घोटाले में मिली जमानत, चुनाव से ठीक पहले AAP को बड़ी राहत

यह भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में केजरीवाल को टीवी के अलावा मिली ये सुविधाएं, जानिए- कैसे कट रहे हैं सीएम के दिन और रात

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed