Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर सिर्फ तीन सीटों पर बनी सहमति, छह सीटों पर हुड्डा की पसंद में अडंगा

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Loksabha Election 2024 : हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों (Congress Candidate) की घोषणा को लेकर जो पेंच फंसा है, वह सामान्य राजनीतिक घटनाक्रम नहीं है। नौ में से तीन लोकसभा सीटों पर ही संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी (एसआरके) गुट में सहमति बन पा रही थी। बाकी छह लोकसभा सीटें ऐसी थी, जिन पर हुड्डा गुट की पसंद अलग और एसआरके गुट की पसंद अलग थी। भक्त चरण दास की अध्यक्षता में चार बार हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जो नाम छंटनी किए गए थे, उन पर एसआरके गुट सहमत नजर नहीं आया, जिसकी परिणति दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाकर सिंगल नाम का पैनल तैयार करने के फैसले के रूप में सामने आई।

दोनों गुट उम्मीदवारों के नामों पर कर रहा चर्चा

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के नेताओं को स्पष्ट संकेत दे दिया गया कि यहां नामों पर सहमति-असहमति जताने से अच्छा होगा कि वे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में ही चर्चा के बाद एकमत होकर पैनल तैयार करके लाएं। अभी तक स्क्रीनिंग कमेटी की जो भी बैठकें हुई हैं, उनमें सैलजा व सुरजेवाला शामिल नहीं थे, जबकि किरण चौधरी इस कमेटी का पार्ट नहीं है। हालांकि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद-नापसंद को नजरअंदाज नहीं कर सकेगा, लेकिन किसी भी तरह के विवाद को खत्म करने के लिए पार्टी चाहती है कि सैलजा व सुरजेवाला की राय को भी महत्व मिलना चाहिए।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई चर्चा

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के पैनलों पर चर्चा के दौरान कई ऐसे नाम सामने आए, जो कई-कई बार चुनाव लड़कर हार चुके हैं, मगर फिर भी पैनल में जगह बनाए हुए हैं। कुछ नाम ऐसे भी आए, जो पूरी तरह से नए हैं, लेकिन चर्चित चेहरे नहीं हैं। कुछ बाहरी उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई, जिन्हें लेकर हरियाणा कांग्रेस के नेता एकमत नहीं थे। रोहतक में राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा व फरीदाबाद में पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप सिंह को टिकट दिए जाने पर हुड्डा व एसआरके गुट सहमत बताए गए, जबकि अंबाला, करनाल, सोनीपत, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़ व गुरुग्राम सीट पर पेंच फंस गया है। इनमें चार सीटें ऐसी हैं, जो जातिगत समीकरणों की वजह से एक-दूसरे के साथ जुड़ी हैं।

गुरुग्राम, भिवानी और हिसार में इन नामों पर चर्चा

गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए फिल्म अभिनेता राज बब्बर का नाम फिर से चर्चा में आया। एसआरके गुट गुरुग्राम में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव को टिकट दिलाना चाहता है। गुरुग्राम से अगर राज बब्बर लड़ते हैं तो भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी की टिकट पर तलवार लटक सकती है। तब महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह को भिवानी से चुनाव लड़वाया जा सकता है। ऐसे में एसआरके गुट नहीं चाहता कि श्रुति चौधरी की टिकट कटे। हिसार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश ‘जेपी’ व पूर्व मुख्य ससंदीय सचिव रामनिवास घोड़ेला का नाम चर्चा में था, लेकिन सैलजा हिसार में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई को टिकट दिलाना चाहती हैं।

सोनीपत और करनाल से इन नामों पर चर्चा

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हिसार के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह का नाम हिसार के साथ सोनीपत सीट पर भी चर्चा में है। सोनीपत की सीट करनाल के साथ जु़ड़ी है। इन दोनों सीटों में से किसी एक जगह कांग्रेस किसी ब्राह्मण नेता को चुनावी रण में उतार सकती है। पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा अपने बेटे चाणक्य पंडित के लिए करनाल से टिकट मांग रहे हैं। कुलदीप शर्मा और सतपाल ब्रह्माचारी को सोनीपत से लड़वाए जाने पर भी विचार हो रहा है। हुड्डा खेमा उनकी वकालत कर रहा है। एनसीपी कोटे से करनाल से मराठा वीरेंद्र सिंह को टिकट देने की मांग की जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर भी करनाल से टिकट मांग रहे हैं।

अंबाला से इनका नाम आगे बढ़ा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे की ओर से आरक्षित सीट अंबाला के लिए मुलाना के विधायक वरुण चौधरी का नाम आगे बढ़ाया गया है। यहां से सांसद रह चुकी पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा सढ़ोरा की विधायक रेणु बाला को टिकट दिलवाना चाहती हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर कांग्रेस के बड़े चेहरे उदित राज का नाम अंबाला के लिए चर्चा में है। उदित राज कांग्रेस पार्टी का बड़ा दलित चेहरा माने जाते हैं। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने संकेत दिए हैं कि नौ अप्रैल को नवरात्रों के पहले दिन अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है, जिसमें आगे चर्चा की जाएगी।

Tag- Loksabha Election, Haryana Congress, Randeep Surjewala, Congress Candidate For Loksabha, Kumari Selja, Bhupendra Hooda, Udaibhan, Deepak Babaria

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed