Lok Sabha Election 2024: यूपी में बची सीटों पर ही टिकट के लिए असली घमासान, BJP के कई सांसदों का कटेगा पत्ता
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः Lok Sabha Election 2024 उत्तर प्रदेश में चुनावी गहमागहमी के बीच बची लोकसभा की 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी भाजपा हाईकमान ने माथापच्ची शुरू कर दी है। हालांकि इन सीटों पर उम्मीदवारों की सूची रामनवमी के बाद ही जारी होने की बात कही जा रही है। उधर, इन सीटों से चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वाले टिकटार्थियों में भी जमकर रस्साकसी चल रही है। ऐसे में उम्मीदवार तय करने में भाजपा नेतृत्व को अच्छा-खासी मशक्करत से जूझना पड़ रहा है।
बता दें कि भाजपा अपने कोटे की 75 सीटों में अब तक 63 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। शेष 12 सीटों पर उम्मीदवार तय करने हैं। इनमें मैनपुरी, रायबरेली, गाजीपुर, बलिया, भदोही, मछलीशहर, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, देवरिया, फिरोजाबाद और कैसरगंज सीटें शामिल हैं।
इन सीटों पर उम्मीदवार तय करने को लेकर भाजपा के सबसे बड़ी उलझन जीताऊ चेहरा तय करने को लेकर है। वहीं, भाजपा पिछली बार जिन तीन सीटों रायबरेली, गाजीपुर मैनपुरी में चुनाव हार चुकी है, उन सीटों पर इस बार हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। इसलिए भी उम्मीदवार तय करने में जल्दबादी नहीं करना चाहती है।
दावेदारों की लंबी फेहरिस्त ने उलझाया
इन सीटों पर है सबसे अधिक उलझन
मछलीशहर और भदोही में जीताऊ चेहरे को मौका
मैनपुरी सीट पर डिंपल का विकल्प तलाश रही भाजपा
कई सांसदों के कट सकते हैं टिकट
#WATCH | Lucknow | Former UP DGP Vijay Kumar along with his wife joins the Bharatiya Janata party in the presence of Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak
Several leaders from Samajwadi Party and Congress have also joined the BJP today. pic.twitter.com/mFJ0VBxHUS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2024
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन