दीपेंद्र हुड्डा ने स्कूल बस हादसे के पीड़ित परिवारों मुलाकात कर बंधाया ढांढस, बोले : यह हादसा नहीं हत्या है

नरेन्द्र सहारण, नारनौल: Haryana Mahendragarh School Bus Accident: राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को उन्हानी गांव के पास हुए स्कूल बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपने बच्चों को खोने वाले स्वजन से मिलकर ढांढ़स बंधाया। सांसद दीपेंद्र ने बच्चों की दुखद मौत पर गहरा दुख प्रकट किया और परमात्मा से प्रार्थना की कि वह स्वजन को यह दुख सहने की क्षमता दे। उन्होंने चोटिल छात्रों का हालचाल भी जाना व उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उनके साथ विधायक राव दानसिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व मंत्री जगदीश यादव मौजूद रहे।
हादसे के लिए स्कूल प्रबंधन- स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस हादसे की वजह से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिवारों ने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। क्योंकि अभिभावकों ने कई बार इस ड्राइवर के विरुद्ध शिकायत भी की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उसे अनसुना कर दिया। हादसे के दिन बस ड्राइवर के शराब पी रखी थी। यहां तक पता चला है कि एक गांव में लोगों ने ड्राइवर को रोक भी लिया था उससे बस की चाबी छीन ली थी। लेकिन हैरानी की बात है कि फिर भी स्कूल प्रबंधन ने उसी ड्राइवर से बस चलवाई। हुड्डा ने कहा कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, जो नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों के लिए सबक साबित हो। साथ ही पूरे हरियाणा की स्कूल बसों की सुरक्षा को पूरी तरह रिव्यू किया जाए ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा पेश ना आए। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए हरसंभव मदद व घायल बच्चों के इलाज के लिए तमाम जरूरी व्यवस्थाएं करने की भी मांग की।
मृतकों के स्वजन को 50-50 लाखे रुपये देने की उठाई मांग
उधर, प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने हरियाणा सरकार से गुरुवार को उन्हाणी गांव के निकट हुए दर्दनाक बस हादसे में मृतक बच्चों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये तथा घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज करवाने तथा उन्हें 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत देने की मांग की है।
लोगों में नाराजगी
अतरलाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि अभी तक मुख्यमंत्री द्वारा प्रभावित परिवारों का हाल-चाल पूछने न आना और अभी तक राज्य सरकार की और से आर्थिक सहायता की घोषणा न किए जाने पर इलाके के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मंत्री तथा अधिकारी घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर करवाने की घोषणा तो कर रहे हैं परंतु हकीकत में अभी तक प्रभावित परिवारों को ही खर्चा उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक नोडल अधिकारी तत्काल नियुक्त करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित शोकाकुल परिवार बहुत परेशान तथा सदमे में है। उन्हें तत्काल राज्य सरकार की तरफ से प्रोत्साहित तथा धीरज बधाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री के आने से तथा आर्थिक सहायता की घोषणा से प्रभावित परिवारों को कुछ राहत, सांत्वना तथा प्रोत्साहन मिलेगा जिसकी उन्हें तत्काल दरकार है।
Tag- Haryana News, Haryana School Bus Accident, Mahendragarh Bus Accident, Deependra Hooda, Narnaul News