महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: पुलिस ने प्रिंसिपल दीप्ति व सचिव होशियार को कोर्ट में किया पेश, 26 तक भेजा जेल

नरेन्द्र सहारण, महेंद्रगढ़। उन्हाणी के पास जीएल पब्लिक स्कूल की बस के पेड़ से टकराने से छह बच्चों की मौत के मामले में जहां अब तक सात आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिनमें से पांच को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। स्कूल की प्राचार्य दीप्ति एवं र्सचिव होशियार सिंह को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा हुआ था। बुधवार को उन्हें कनीना के न्यायिक परिसर में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने उन्हें 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों द्वारा बताए गए स्थान पर स्कूल चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा और निदेशक सुभाष नहीं मिले । पुलिस धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है। ऐसे में उन्हें न्यायालय में बुधवार को पेश कर दिया, जहां से न्यायाधीश ने 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उल्लेखनीय की बृहस्पतिवार के दिन नवरात्रों में जहां जीएल पब्लिक स्कूल की बस उन्हाणी के पास पेड़ से टकरा कर पलट गई थी। चालक की शराब के नशे में था।

रामनवमी के दिन होने वाले कार्यक्रम रद

 

छह बच्चों की मौत हो गई थी। अभी भी कुछ बच्चे गुरुग्राम में इलाज करवा रहे हैं और बचे हुए शेष बचे हुए अपने घरों को पहुंच गए हैं। अभी तक मृतक बच्चों के घरों में ठीक ढंग से चूल्हा जलाना भी शुरू नहीं किया गया है। मौत का तांडव होने के बाद आखिरकार झाड़ली में सभी उत्सव रद कर दिए गए थे, वही धनौंदा की हालत भी इसी प्रकार की है। समीपी विभिन्न गांव में भी रामनवमी के दिन होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में से अधिकांश को रद कर दिया गया था। ऐसी दर्दनाक मौत शायद पहली बार इस क्षेत्र में घटित हुई है। इसके कारण क्षेत्र के लोग सहमें हुए हैं। आलम यह है कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजते वक्त दो बार सोचने लगे हैं। हालात यह है कि बच्चे भी भयभीत हैं, वहीं प्रशासन द्वारा स्कूल संचलकों से सख्ती से निपटता जा रहा है। स्कूलों की बसों की चेकिंग हो रही है। अब पुलिस प्रशासन शेष बचे हुए आरोपितों की धर पकड़ करने में लगा हुआ है। माना जा रहा है जल्दी से मुख्य आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जहां विभिन्न नेता, मंत्री, विधायक आदि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने आते हैं तो परिवार वाले बस एक ही बात रखते हैं कि जो हुआ वैसा और किसी के साथ में न हो तथा मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करवाया जाए। ऐसे में अगर सरकार सख्ती बढ़ती है तो शेष आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

मुख्य आरोपित तक पहुंची पुलिस

 

सूत्रों से पता चला है कि पुलिस मुख्य आरोपित राजेन्द्र सिंह लोढ़ा तक पहुंच गई है। मुख्य आरोपित के साथ एक अन्य आरोपित भी पुलिस की पकड़ में आने की सूचना है। हालांकि पुलिस ने भी दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

रिमांड के दौरान अहम दस्तावेज बरामद

डीएसपी महेन्द्र सिंह ने बताया की प्रिंसिपल दीप्ति यादव व सचिव होशियार से रिमांड के दौरान अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा व डायरेक्टर सुभाष यादव की गिरफतारी के लिए इनके बताए गए ठिकानो पर छापेमारी की गई। लेकिन संभावित ठिकानों पर आरोपी नहीं मिले। उन्होंने बताया की पुलिस की तीन टीमें उनकी गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी कर रही की। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

एसपी के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा मामले में तत्परता से कार्रवाई की गई। टीम द्वारा मामले में अबतक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा मामले में तत्परता से कार्रवाई की गई। टीम द्वारा मामले में अबतक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने बस चालक धर्मेंद्र का लाइसेंस रद्द कराने के लिए आरटीए विभाग को लिखकर भेज दिया है।

बस चालक, प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत

स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। छात्र ने बस चालक, स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी। छात्रा ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी थी। जिसको बार बार बस धीरे चलाने की कहने पर भी बस तेज चला रहा था और उन्हानी के पास बस पलट गई और पेड़ के टकराने से बस में बैठे बच्चे घायल हो गए और कुछ की मौके पर ही मौत हो गई।

Tag- Haryana News, Mahendragarh school bus accident, Haryana Police, Principal Deepti Yadav

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed