रेल रोको आंदोलन में गुस्सा सरकार के खिलाफ, परेशान हो रही आम जनता

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने तीन साथियों की रिहाई के लिए बुधवार से पटियाला जिले के शंभू स्थित रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पर पक्का धरना लगा रखा है। इस कारण लुधियाना के रास्ते अंबाला और अंबाला से लुधियाना की तरफ आने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाना पड़ रहा है और कुछ को रद करना पड़ रहा है। रूट डायवर्ट होने के कारण अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशनों पर ऐसे में यात्री भी यही बात कह रहे हैं कि किसानों की नाराजगी हरियाणा और केंद्र सरकार से है तो इसके लिए वे आम जनता को क्यों परेशान कर रहे हैं।

शुक्रवार को कुल 83 ट्रेनें प्रभावित हुई

 

उधर, शुक्रवार को कुल 83 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 21 ट्रेनों को जहां रद करना पड़ा वहीं, 54 को रूट डायवर्ट कर चलाया गया और आठ को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया गया। बता दें कि किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर शंभू और संगरूर जिले के खनौरी बार्डर पर भी 13 फरवरी से नेशनल हाईवे जाम कर रखा है। 67 दिन से नेशनल हाईवे बंद होने के कारण वाहनों को भी दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है।

मां गांव में बीमार है और ट्रेन हो गई कैंसिल

 

लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर बिहार के किशनगंज निवासी मोहम्मद उदास बैठा था। उसने बताया कि उसकी मां गांव में बीमार है और उसे किशनगंज जाना है। 17 अप्रैल की उसकी टिकट थी, लेकिन कर्मभूमि एक्सप्रेस कैंसिल हो गई। अब दो दिन से वह स्टेशन आ रहा है, लेकिन ट्रेन नहीं मिल रही है। घर से बार-बार फोन आ रहा है कि वह गांव जल्दी पहुंचो। अब शनिवार को आम्रपाली से कटिहार जाएगा और वहां से किशनगंज के लिए गाड़ी पकड़ने की कोशिश करेगा। इसी तरह अमृतसर के लोहगढ़ गेट के रहने वाली मनीष कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने पारिवारिक काम के कारण अंबाला जाना था। इसके लिए नई दिल्ली जाने वाली (12460) ट्रेन में टिकट रिजर्व करवा रखा था। यहां आकर पता चला कि ट्रेन रद कर दी गई है। अब उसे बस में जाना होगा और इसके लिए ज्यादा किराया भी देना ही होगा और लंबी दूरी भी तय करनी होगी।

जानें क्या कहते हैं अधिकारी

डीजीपी (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला का कहना है कि किसान संगठनों के साथ बातचीत चल रही है। कोशिश की जा रही है कि वह खुद ही ट्रैक खाली कर दें।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी का कहना है कि आयोग का काम चुनाव करवाना है। कानून व्यवस्था का काम देखना सरकार की जिम्मेदारी है। चुनाव में अगर कानून व्यवस्था में व्यवधान पैदा होता है तो आयोग दखल देता है। रेलवे ट्रैक पर अगर धरना चल रहा है तो यह देखना पुलिस प्रशासन का काम है।

इसे भी पढ़ें:  रेल रोको आंदोलन: तीसरे दिन भी शंभू में ट्रैक पर डटे हैं किसान, 110 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 40 रद्द

Tag- Rail Roko Movement, Farmers Protest, Kisan Andolan, Shambhu Tarck, trains affected, Train canceled, Punjab News, Haryana News

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed