जौनपुर की दो लोकसभा सीटों पर नामांकन कल से, प्रत्याशी समेत पांच लोगों को ही मिलेगा प्रवेश
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जौनपुर लोकसभा के लिए न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट व मछलीशहर सुरक्षित के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व कार्यालय में नामांकन किया जाएगा। प्रत्याशी समेत कुल पांच लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जिले की दो लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल से चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन शुरू होंगे, जो छह मई तक चलेंगे। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक पर्चे दाखिल होंगे। नामांकन पत्रों की जांच के लिए सात मई व नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ मई निर्धारित है। 25 मई को मतदान व चार जून को मतगणना होगी।
उम्मीदवार को नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि तक सिर्फ तीन वाहन ले जाने की अनुमति होगी। प्रत्याशी समेत कुल पांच व्यक्ति ही एक साथ निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित रह सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। सीसीकैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
कलेक्ट्रेट जाने वाले तीनों मार्गों पर रहेगी बैरिकेडिंग
कलेक्ट्रेट जाने वाले तीन मार्गों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। एक तरफ लाइन बाजार मार्ग तो दूसरी तरफ अंबेडकर तिराहे तो तीसरी तरफ रोडवेज के पास मियांपुर तिराहे पर बैरिकेडिंग की गई। इसके आगे किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी के लिए चुनाव प्रचार व्यय की सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
एक नजर में
नामांकन 29 अप्रैल से छह मई
नामांकन पत्रों की जांच 7 मई
नाम वापसी की तिथि नौ मई
पोलिंग पार्टियां रवाना 24 मई
मतदान का दिन 25 मई
मतगणना का दिन 4 जून
प्रत्याशियों को देना होगा पूरा ब्योरा
लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को अपने बारे में पूरा ब्योरा देना होगा। अपने आपराधिक इतिहास का शपथपत्र देना होगा। नामांकन पत्र में देने वाले शपथपत्र में इसका जिक्र करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार को हलफनामा देना होगा कि उन पर बिजली, पानी और मकान आदि का कोई किराया बकाया नहीं है। प्रत्याशियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी हलफनामा पर देना होगा। प्रत्याशी के चुनाव खर्च की कड़ाई से निगरानी की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
नामांकन से पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, एडीएम भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह आदि ने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ सुधार करने को कहा।
लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि सकुशल चुनाव कराया जा सका। किसी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।-शैलेंद्र कुमार, एडिशनल एसपी ग्रामीण।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन