Lok Sabha Election 2024: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, राहुल को रायबरेली से नहीं रावलपिंडी से लड़ना चाहिए चुनाव
गाजियाबाद, बीएनएम न्यूजः रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को टिकट नहीं देना कांग्रेस की बड़ी साजिश का हिस्सा है। इससे पार्टी दो धड़ों में बंट जाएगी। कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam)ने शनिवार को ये बातें कही।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस दो गुटों में बंट जाएगी।एक गुट राहुल गांधी का होगा, जबकि दूसरा प्रियंका गांधी का। मुझे लगता है कि राहुल गांधी को रायबरेली के बजाय रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि उनकी लोकप्रियता और मांग पाकिस्तान में बढ़ रही है।
प्रियंका गांधी के खिलाफ साजिश
कृष्णम ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी पार्टी और परिवार में चल रही साजिश का शिकार हैं। “मैंने पहले ही कहा था कि राहुल गांधी प्रियंका को चुनाव नहीं लड़ने देंगे। कृष्णम ने कहा कि राहुल अगर अमेठी से चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते थे।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here’s what Pramod Krishnam (@AcharyaPramodk) said on Rahul Gandhi contesting from UP’s Rae Bareli.
“This is very unfair for Priyanka Gandhi. She has been a victim of a big conspiracy for a very long time. She has been stopped from becoming… pic.twitter.com/giSZ4h73jg
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2024
अमेठी छोड़ने से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा
जिस तरह से राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ा, उससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है। प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं, यह अब उनके समर्थकों के दिलों में ज्वालामुखी का रूप ले रहा है जो 4 जून के बाद फूटेगा। कांग्रेस अब राहुल और प्रियंका गुट में बंट जाएगी।
रायबरेली सीट सोनिया गांधी के छोड़ने के बाद चर्चा थी कि यहां से प्रियंका चुनावी आगाज कर सकती हैं। लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने यहां से राहुल गांधी को उतार दिया। राहुल का मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से है। वहीं अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ पार्टी ने केएल शर्मा को उतारा है।
यह भी पढ़ेंः गुना में सीएम योगी बोले, देश में औरंगजेब का जजिया कर जबरन लागू करना चाहती है कांग्रेस
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन