Sonipat Crime : बड़े भाई ने पीट-पीटकर छोटे को मार डाला, जानें क्या था मामला

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat Crime : सोनीपत के गांव फाजिलपुर के खेतों में काम करने वाले बिहार के दो भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला। शनिवार सुबह जब खेत का मालिक खेत में गए तो ट्यूबवेल के पास शव पड़ा देख कर वारदात का पता चला। घटना के बारे में पूछने पर बड़े भाई ने बताया कि शराब के नशे में मोबाइल को लेकर झगड़े हो गया था। इस कारण छोटे भाई को पीट दिया। सुबह वह मृत मिला। इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। खेत मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। खेत मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मोबाइल को लेकर दोनों भाइयों के बीच हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार, बिहार के सहारसा जिला के पहारपुर गांव का गुलशन, विपिन और उनका भाई रमेश गांव फाजिलपुर में कप्तान के खेत में रह कर काम करते थे। गुलशन भाई के साथ मिलकर दिहाड़ी-मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर थे। शनिवार रात को गुलशन अपने बड़े भाई विपिन के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान गुलशन ने विपिन का मोबाइल फोन ले लिया। मोबाइल को लेकर दोनों भाइयों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इसके चलते विपिन ने उस पर कस्सी के बिट्टे हमला कर दिया। इसके चलते गुलशन चोटिल हो गया। उसके बाद रात में विपिन नशे की हालत में खेत में बने कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब खेत का मालिक कप्तान खेत में गए तो उन्होंने ट्यूबवेल के पास गुलशन का शव देखा। इसके बाद उन्होंने विपिन से पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बताया। कप्तान ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सेक्टर-27 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने खेत मालिक के बयान पर आरोपित विपिन के खिलाफ मामला दर्ज किया। बाद में विपिन को गिरफ्तार कर लिया है।

कस्सी के बिट्टे और डंडों से हमला बोला

घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना सेक्टर-27 प्रभारी जयभगवान का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने बताया कि नशे में दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके चलते आरोपित विपिन ने अपने भाई गुलशन पर कस्सी के बिट्टे और डंडों से हमला कर दिया। इसके चलते गुलशन की मौत हो गई। आरोपी विपिन को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

Tag- Haryana News, Sonipat Crime, Sonipat Police, Village Fazilpur, Elder brother beats younger, Bihar News

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed