Mahendragarh News: कनाडा में रह रहे भतीजे की आवाज निकालकर ठगे साढ़े तीन लाख रुपये

नरेन्द्र सहारण, नारनौल: Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ की जज कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के कनाडा में रह रहे भतीजे की आवाज निकालकर साढ़े तीन लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि ठगों ने इसके लिए एआइ(आर्टिफियल इंटेलीजेंसी) तकनीक का इस्तेमाल कर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

एआइ तकनीक का इस्तेमाल कर ठगी

इस संबंध में शिकायतकर्ता कृष्णदत्त ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बैंक खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में है। 25 अप्रैल को उनके पास एक वाट्सएप काल आई और कालर ने कहा कि वह कनाडा से उनके छोटे भाई प्रकाश चंद्र का बेटा पंकज बोल रहा है। कालर की आवाज हूबहू पंकज जैसी ही थी। इससे पीड़ित को लगा कि सामने वाला व्यक्ति पंकज ही है। पंकज बने इस व्यक्ति ने कहा कि ताऊजी उसको कनाडा में जमा पुंजी पर टैक्स देना पड़ रहा है। आप मुझे अपना बैंक खाता भेज दो मै आपके बैंक खाता में 12 लाख रुपये ट्रांसफर करवा देता है। पीड़ित ने उसकी बात पर विश्वास करते हुए अपना बैंक खाता उसके पास भेज दिया। कुछ देर बाद उनके पास मोबाइल नंबर 8815899581 से वाटसअप काल आई।

अरजेंट बोलकर साढ़े तीन लाख रुपये मांगे

उसने बतलाया कि वह मुंबई से एजेंट बोल रहा है। आपके बैंक खाता मे 12 लाख रुपये जमा हुए हैं। यह 12 लाख आपको 24 घंटे में मिल जाएंगे। इसके थोडी देर बाद पंकज बने व्यक्ति की वाटसअप काल आई और उसने कहा कि ताऊजी मैने आपको 12 लाख रुपये की रसीद, जो आपके खाते में पैसा जमा होने की है, वाटसअप कर दी है, देख लेना। उसने अपने मोबाइल पर 12 लाख रुपये जमा होने बारे रसीद की फोटो वाटसअप पर देखी। इसके करीब एक घंटे के बाद उनके पास मोबाइल नंबर 7703812886 से पंकज बने व्यक्ति की फिर वाट्सअप काल आई और उसने कहा कि ताऊजी मेरे दोस्त की माताजी अचानक बीमार हो गई, जिसका आपरेशन होना है, उन्हें पैसे की जरूरत है। आज ही आपके पास 12 लाख रुपये डाल दिए, आप उनमें से 3,50,000 रुपये मेरे दोस्त के बैंक में जमा करवा दो। दोस्त को अरजेंट पैसों की आवश्यकता है। इस दौरान भी भतीजे की हूबहू आवाज महसूस हुई। इसके बाद पीड़ित ने बताए गए बैंक खाते में साढ़े तीन लाख रुपये डाल दिए। इसके कुछ देर बाद फोन पर वाट्सएप देखा तो कथित भतीजे के नंबर से रसीद डिलिट हो चुकी थी। इस पर उन्हें संदेह हुआ कि ठगी की घटना घटित हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर ठगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

CLICK TO SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Tag- Haryana News, Mahendragarh News, Phone Call Fraud, Cyber Fraud, Canada Crime

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed