Haryana Politics: कुमारी सैलजा के प्रचार में पहुंचे बीरेंद्र सिंह, बोले- मौका पड़या है, भाजपा वालों को ठोक दो
नरेन्द्र सहारण, सिरसा। Haryana Politics : भाजपा से कांग्रेस में आए वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने कहा कि मैं ज्योतिषी तो हूं नहीं, लेकिन भाजपा को दिल्ली से भगा नहीं दिया तो फिर आगे वोट नहीं पड़ेंगे। दिल्ली में कुछ पैसे वाले लोग हैं, जिनकी सरकार है। इनको कमेरे व किसान वर्ग से कोई सरोकार नहीं है। अभी मौका पड़या है, इनको ठोक दो। ठोकना भी ऐसा है कि इनको पता लग जाए।
भाजपा ने किसानों को बेहाल करके छोड़ दिया
बीरेंद्र सिंह सोमवार को फतेहाबाद के गांव भोडियाखेड़ा में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुमारी सैलजा के साथ प्रचार अभियान में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कमेरे वर्ग, किसान वर्ग व फौज से बड़ा डरते हैं। किसानों को बेहाल करके छोड़ दिया है। वहीं, कमेरे वर्ग को पांच किलो अनाज देकर ठग रहे हैं। फौज को भी कमजोर करने के लिए अग्निवीर योजना लागू कर दी है। इसलिए डर रहे हैं कि कहीं फौज भी इनका विरोध न करने लग जाए।
हरियाणा की जनता किसी को माफ नहीं करती
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता किसी को भी माफ नहीं करती है। हरियाणा वालों ने ओमप्रकाश चौटाला को भी ऐसा ठोका कि 90 में से 8 पर छोड़ दिया। अभी तक उनकी पार्टी उभर नहीं पा रही है। अब लगातार कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है।
भाजपा ने स्वीकार कर ली अपनी हार
कुमारी सैलजा ने कहा कि वे भाजपा की नीतियों और विचारधारा के खिलाफ वोट मांगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें आज भविष्य के बारे में युवाओं के भविष्य के बारे, महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए। भाजपा ने हमेशा झूठे नारे देकर बरगलाया है। कुमारी सैलजा ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस प्रकार दिनों दिन भाजपा में बौखलाहट बढ़ रही है, वे इस बात की ओर इशारा करती है कि इन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
पूरे देश में बह रही है बदलाव की हवा
उन्होंने कहा कि आज केवल सिरसा या प्रदेश में ही बदलाव नजर नहीं आ रहा बल्कि पूरे देश में बदलाव की हवा बह रही है और ये हवा आने वाले दिनों में आंधी में तब्दील हो जाएगी। वहीं सिरसा में राहुल गांधी अथवा प्रियंका गांधी के दौरों के संभावनाओं के सवाल पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि 19 मई के बाद कुछ संभव है कि केंद्रीय नेतृत्व के दौरे हों।
Tag- Haryana Politics, Birendra Singh, Kumari Selja, Loksabha Election 2024, Sirsa Loksabha Seat
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन