Arvind Kejriwal Road Show: कुरुक्षेत्र में केजरीवाल का रोड शो, हर वर्ग को साधने के लिए लोगों को दी गारंटी

नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र। Arvind Kejriwal Road Show: लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में प्रचार करने के लिए दिल्ली के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एंट्री मारी है। केजरीवाल ने गंठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगने के लिए पिहोवा में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने पिहोवा से खुद का पुराना रिश्ता भी बताया। वहीं, हर वर्ग को साधने के लिए केजरीवाल ने स्कूल, शिक्षा व अस्पताल पर गारंटी देने की बात कही।

इनकी 230 से ज़्यादा सीट नहीं आएगी

उन्होंने कहा कि हरियाणा में जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान को छोटा भाई बताया और पिहोवा में रिश्तेदारी की दुहाई देकर वोट मांगी। उन्होंने कहा कि देश के अंदर हालात इनके (BJP) खिलाफ हो रहे हैं।… वे हरियाणा, राजस्थान में हार रहे हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और पंजाब में इनकी सीटें कम हो रही हैं। वे (NDA) कह रहे थे 400 पार, मैं लिख कर दे रहा हूं इनकी 230 से ज़्यादा सीट नहीं आएगी…।”

रोड शो के दौरान केजरीवाल ने दी ये 10 गारंटी

 

1. पूरे देश में दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घण्टे फ्री बिजली
2. दिल्ली की तरह पूरे देश में शानदार स्कूल बनाना और फ्री शिक्षा
3. दिल्ली व पंजाब की तर्ज मोहल्ला क्लिनिक और बेहतरीन अस्पताल का निर्माण, जिसमें सभी बीमारियों का निशुल्क उपचार।
4. चीन और पाकिस्तान द्वारा कब्जाई जमीन को छुड़ाया जाएगा।
6. अग्निवीर योजना को बताया धोखा। सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को करेंगे बंद। रेगुलर भर्ती करने का किया वादा।
7. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करेंगे। सभी फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा।
8. सरकारी कर्मचारियों की पुरानी मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे।
8. बीजेपी की वॉशिंग मशीन (ईडी) को चौराहे पर लाकर तोड़ा जाएगा।
9. दो करोड़ नौकरियां दी जाएगी।
10. जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा। व्यापारी वर्ग की समस्याओं को दूर करेंगे।

 

Tag- Arvind Kejriwal road show in Kurukshetra, Haryana Politics, Sushil Gupta, Kurukshetra Loksabha Seat, Pehova relationship, 10 Guarantee to people, Loksabha Election 2024

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed