Farmers Protest: हरियाणा में परिवहन मंत्री का विरोध: अंबाला में किसानों ने की जमकर नारेबाजी, कैथल में भी दर्जनों किसान गिरफ्तार

नरेन्द सहारण, कैथल/अंबाला। Farmers Protest: हरियाणा के अंबाला में परिवहन मंत्री असीम गोयल को मंगलवार को अपने ही क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार को मानकपुरा में लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के प्रचार के आए हुए थे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के सदस्यों ने उनको घेर कर कई सवाल किए। पूछा कि हमारे पासपोर्ट रद्द करने, जमीन कुर्क करने जैसे आदेश क्यों दिए गए। किसानों ने इस दौरान असीम गोयल का जमकर विरोध किया और सरकार और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, सीएम नायब सैनी के कार्यकम से पहले चीका अनाज मंडी के गेट से दर्जनों किसानों को गिरफ्तार किया गया।

असीम गोयल बोले, CM के नाम पत्र लिखकर उन्हें दें

 

इस दौरान असीम गोयल ने विरोध के बीच किसानों से बातचीत भी की और कहा कि किसान भाइयों की जो भी परेशानी है, वो सभी लिखकर दें। किसानों ने आरोप लगाए कि उनकी सरकार की मौजूदगी में किसानों को आंदोलन के दौरान रोका गया था। वहीं असीम गोयल ने निवेदन करते हुए कहा कि इसमें उनका सीधे तौर पर कोई रोल नहीं था। मंत्री इस किसानों से बार-बार यह कहते रहे कि आप लोगों की जो समस्यांए है, उनके बारे में एक पत्र लिखकर CM के नाम मुझे दें। ताकि आप लोगों की समस्याओं का समाधान करवा सकें।

कैथल में हुई गिरफ्तारी

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कैथल चीका ब्लॉक में कार्यक्रम था। वहां पर भी किसानों ने विरोध किया। इस दौरान काफी किसानों को कार्यक्रम स्थल चीका अनाज मंडी के गेट से ही पुलिस ने दर्जनों किसानों को गिरफ्तार कर लिया है।

14 दिन पहले पूर्व CM का हो चुका विरोध

वहीं करनाल लोकसभा में 14 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी रोड शो के दौरान अपने क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने गांव गंगाटेहड़ी से रोड शो शुरू किया था। इस दौरान जैसे ही उनका काफिला अंसध के गांव बलौना पहुंचे, वहां भारी संख्या में मौजूद किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इसके बाद गांव रत्तक में उनके काफिले को आने ही नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना रूट बदलकर निसिंग जाना पड़ा था।

 

Tag- Farmers Protest, Ambala News, Kaithal News, Haryana Protest, Assem Goyal Protest, Haryana Politics, Farmers raised slogans in Ambala, farmers arrested in Kaithal

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed