सौरभ गांगुली ने की रोहित शर्मा की टी-20 विश्व कप की कप्तानी को लेकर भविष्यवाणी
कोलकाता, बीएनएस न्यूज। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम का नेतृत्व करते रहना चाहिए। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलने के फैसले को भी सही बताया। पूर्वी भारत के लिए डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त करने के मौके पर सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा एक नेतृत्वकर्ता हैं। मुझे विश्वास है कि वे 2024 के टी-20 विश्व कप तक टीम की कप्तानी करते रहेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। विश्व कप के बाद उन दोनों का विश्राम लेने का निर्णय बिल्कुल सही है। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए वे तरोताजा होकर लौटेंगे। रोहित लौटकर तीनों प्रारूपों में कप्तानी करेंगे।’
टी-20 विश्व कप के समय रोहित और विराट सर्वोत्तम फार्म में होंगे
रोहित शर्मा और विराट कोहली के पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेलने पर दादा ने कहा कि ‘टी-20 विश्वकप और द्विपक्षीय सीरीज भिन्न होते हैं। हाल में संपन्न आइसीसी वनडे विश्व कप में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि अगले छह-सात महीने में वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के समय वे अपने सर्वोत्तम फार्म में होंगे और तब हम उपविजेता नहीं बल्कि चैंपियन होंगे।’ भारत के लंबे समय से आइसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने पर सौरव ने कहा कि कम से कम हम दबदबा बनाते हुए फाइनल में तो पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि हम एक दिन जीतेंगे भी। मेरी कप्तानी में हम तीन आइसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचे थे और मात्र एक जीते थे, वह भी 2002 की चैंपियंस ट्राफी में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से।’
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने पर खुशी जताई
दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किए जाने पर सौरव ने कहा कि पुजारा-रहाणे ने टीम को काफी सफलता दिलाई हैं लेकिन कोई हमेशा टीम में बना नहीं रह सकता। नए लड़कों को अवसर देना ही होगा। भारत में अपार प्रतिभाएं हैं। मुझे लगता है कि चयनकर्ता नए चेहरे चाहते हैं। सौरव गांगुली ने टीम के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने पर भी प्रसन्नता जताई।