Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल का छलका दर्द, ‘काश, मनीष सिसोदिया यहां होते, तो.. , 13 मई की घटना पर याद आया निर्भया कांड
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Swati Maliwal Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर उसके साथ मारपीट करने के आरोपी बिभव कुमार को बचाने का आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम हाउस के सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दिए हैं। मालीवाल ने मनीष सिसोदिया के साथ निर्भया कांड को भी याद किया।
इतना जोर मनीष सिसोदिया के लिए लगाया होता
रविवार को स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं एक ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज गायब किए और फोन को फॉर्मेट किया है। काश, इतना जोर मनीष सिसोदिया के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता।
मनीष सिसोदिया होते तो चीजें इतनी बुरी नहीं होती
स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जो दिल्ली एक्साइज पुलिस मामले में जेल में हैं, यहां होते तो “शायद मेरे लिए चीजें इतनी बुरी नहीं होतीं। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं तो उनके सहयोगी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
आप ने आरोपों को किया खारिज
आम आदमी पार्टी ने स्वाति के आरोपों को खारिज कर दिया है। पार्टी ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाने के लिए भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहायक सचिव बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बिभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के सहयोगी बिभव कुमार ने मारपीट और बदसलूकी की थी। इस मामले पर शुक्रवार को पुलिस ने स्वाति मालीवाल के मजिस्ट्रेट के समाने कलमबंद बयान दर्ज कराए। स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में बिभव कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन