आशुतोष श्रीवास्तव हत्या कांड का फरार आरोपी मुंबई से गिरफ़्तार

जौनपुर,बीएनएम न्यूज: जौनपुर (Jaunpur) के इमरानगंज बाजार में भाजपा नेता व पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव(Ashutosh Shriwastav) की हत्या का साजिशकर्ता व पुलिस कस्टडी से बीते गुरुवार को फरार हो गया था। मुख्य आरोपी जमीरूद्दीन कुरैशी को पुलिस ने पुन: शनिवार की रात में मुंबई से धर दबोचा। वहां से उसको जौनपुर लाने की तैयारी चल रही है।

कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या बीते सोमवार को इमरानगंज बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। इसमें पुलिस ने मंगलवार को चार नामजद व पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य साजिशकर्ता जमीरुद्दीन निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज को महाराष्ट्र के जनपद ठाणे व थाना ठाणे से गिरफ्तार कर लिया।

इसको पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर न्यायालय सीजेए ठाणे महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमांड प्राप्त कर ठाणे महाराष्ट्र से ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिलन से वापस थाना शाहगंज ला रहे थे। बीते 16 मई को मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चलते ही जमीरुद्दीन टायलेट ले जाते समय कूदकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा द्वारा कई टीमों का गठन कर लगाया गया था। इस बाबत सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस कस्टडी से फरार हत्या के आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पुन: ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है।

जानें कैसे भागा था आरोपी

हत्यारा जमीरुद्दीन कुरैशी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। पुलिस उसे ट्रेन के जरिए मुंबई से जौनपुर ला रही थी। इस दौरान आरोपी ट्रेन में शौचालय जाते समय भाग गया। वह मध्य प्रदेश के खंडवा इलाके में चलती ट्रेन से कूद गया था। जौनपुर के शाहगंज थाने की पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार किया।

यूपी पुलिस ने जीआरपी पुलिस को दी थी सूचना

आरोपी जमीरुद्दीन कुरैशी के फरार होने के बाद ट्रेन में मौजूद यूपी पुलिस ने ट्रेन रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। इसके बाद यूपी पुलिस ने इस मामले की सूचना खंडवा स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को दी। इधर, जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी थी।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed