Cyclone Michaung: इन राज्यों पर मंडरा रहा साइक्लोन का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, स्कूल बंद, एनडीआरएफ तैनात
नई दिल्ली, BNM News: Cyclone Michong Update News: दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभान के मुताबिक, दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों से साइक्लोन मिचौंग टकरा सकता है। बता दें कि तमिलनाडु राज्य पहले से ही भारी बारिश बाढ़ के कहर से जूझ रहा है। यहां राजधानी चेन्नई समेत अन्य स्थानों में बाढ़ और जलभराव से हालात बहुत खराब हो गए हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों के स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। वहीं तूफान के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों और मछुआरों को समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक् दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान आने की संभावना है।
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत
मौसम विभाग ने चक्रवात की चेतावनी जारी की है। चेन्नई के अरक्कोणम शहर में एनडीआरएफ को स्टैंडबाय पर रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। इसको देखते हुए मछुआरों को फिलहाल समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है।
3 दिसंबर तक बदलेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के मुताबिक दिसंबर की 3 तारीख तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मिचौंग के बनने की चेतावनी जारी की है। यही नहीं इस चक्रवात का सोमवार यानी 4 दिसंबर तक देश के दक्षिण राज्यों में ज्यादा असर दिखाई देने लगेगा।
इन राज्यों में अगले 24 घंटे खास
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम विक्षोभ की वजह से बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर दिखाई देने लगा है। इस दबाव ने अब चक्रवात का रूप ले लिया है और ये चक्रवात अब आगे बढ़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, 3 और 4 दिसंबर को इसका सबसे ज्यादा असर देश के कुछ राज्यों पर दिखाई देगा। इनमें तमिलनाडु, तटीय और आंतरिक आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल प्रमुख रूप से शामिल है। भारतीय मौसम विभाग ने मिचौंग तूफान के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और कराइकल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक 204 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है।
जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
जिन राज्यों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा उन राज्यों के लिए आईएमडी की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत इन इलाकों में अगले दो से तीन दिन तक अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। यही नहीं मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह भी दी गई है। लोगों को भी जब तक जरूरी ना हो तब तक घरों से बाहर ना निकलने की बात कही है।
कैसे रखा गया है चक्रवाती तूफान का नाम
चक्रवाती तूफानों का नाम एशियाई देशों की ओर से मिलकर रखा जाता है। माइचौंग का नाम म्यामांर ने दिया है। देश के सुझावों के आधार पर इन नामों को रखा जाता है। ये बंगाल की खाड़ी का चौथा चक्रवाती तूफान है।
क्या है चक्रवाती तूफान माइचौंग का मतलब
माइचौंग का मतलब होता है ताकतवर और लचीला। यानी ये तूफान बड़ा और कहीं भी मुड़ने जैसा साबित हो सकता है। बता दें कि इस चक्रवात के बाद हिंद महासागर में इस वर्ष यानी 2023 में आए साइक्लोन की संख्या 6 हो जाएगी।