DU News: अब दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 से अधिक कालेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: DU News: राजधानी में शैक्षणिक और दूसरे संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ई-मेल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 से अधिक कालेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं। इनमें लेडी श्रीराम कालेज, हंसराज कालेज, किरोड़ीमल कालेज आदि शामिल हैं। बृहस्पतिवार को मेल मिलने के बाद सभी कालेजों में पुलिस बल ने पहुंचकर जांच की। उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। गुरु पूर्णिमा होने की वजह से परीक्षाएं नहीं थी। इसलिए कालेजों में अफरातफरी नहीं फैली।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें सबसे पहले शाम 4.38 बजे एलएसआर कालेज में बम की धमकी के बारे में फोन आया और दो दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। बाद में, अन्य कालेजों ने भी अधिकारियों को फोन किया। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस, एक बम निरोधक दस्ता, एक बम पता लगाने वाली टीम डाग स्क्वाड के साथ एलएसआर कालेज पहुंची और तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कालेज की प्राचार्य प्रो. सुमन शर्मा ने बताया कि उन्होंने दोपहर तीन बजे के करीब उन्होंने मेल देखी तो कालेज को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। मेल में लिखा था कि सभी शिक्षक व कर्मचारी खुद को सुरक्षित कर लें और यहां थोड़ी देर में बम फटने वाला है। इससे वह डर गए थे और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी। पुलिस दस्ते ने जांच की, पूरे कालेज को साफ किया गया है।
एक दर्जन से अधिक कालेजों को भी इसी तरह की धमकी मिली
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एलएसआर के साथ-साथ दिल्ली के एक दर्जन से अधिक कालेजों को भी इसी तरह की धमकी मिली है, जिसे भेजने वाले ने ई-मेल के सीसी में अंकित किया है। इन कालेजों हंसराज कालेज, गार्गी, रामजस, जाकिर हुसैन, इंद्रप्रस्थ कालेज फार विमन, लेडी इरविन कालेज, किरोड़ीमल कालेज, भास्कराचार्य, दीन दयाल उपाध्याय, श्री वेंकटेश्वर और पीजीडीएवी कालेज शामिल हैं। डीयू कालेजों के अलावा, दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) समेत अन्य राज्य विश्वविद्यालयों को भी धमकी मिली है।
कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ
अधिकारी ने कहा कि सभी कालेज परिसरों की तलाशी ली जा रही है, लेकिन किसी के पास से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। लेडी श्री राम पीसीआर काल करने वाला और अग्निशमन विभाग को ई-मेल के बारे में सूचित करने वाला पहला कालेज था। अधिकारी ने बताया कि बाद में अन्य कालेजों ने भी स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पिछले कुछ हफ्तों में, स्कूलों और अस्पतालों सहित राष्ट्रीय राजधानी में कई प्रतिष्ठानों को बम की धमकी वाले ई-मेल प्राप्त हुए हैं। दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को 30 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जबकि 150 से अधिक स्कूलों को एक मई को रूस स्थित एक मेलिंग सेवा कंपनी से धमकी मिली। दिल्ली में 20 अस्पतालों, आइजीआइ हवाई अड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को 12 मई को साइप्रस स्थित एक मेल सेवा कंपनी से ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली। दिल्ली के सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल को 14 मई को साइप्रस स्थित एक ही मेलिंग सेवा कंपनी से बम की धमकी मिली। बुधवार को गृह मंत्रालय को भी धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। दिल्ली पुलिस ई-मेल बम की धमकी की जांच कर रही है। लेकिन, विशेष सुराग उसके हाथ नहीं लगा है। मेल भेजे जाने का सिलसिला भी रुक नहीं पा रहा है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन