इंडी गठबंधन की जनसभा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

पटना ,बीएनएम न्यूजः पटना के पालीगंज में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की जनसभा के दौरान अचानक मंच का एक हिस्सा धंस गया। राहुल गांधी इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ मंच थे, तभी यह घटना हुई। हालांकि, समय रहते राजद प्रत्याशी मीसा भारती और उनके अंगरक्षकों ने उन्हें संभाल लिया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं।

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं

राहुल गांधी ने कहा कि हमने पहले मनरेगा में रोजगार दिया था। अब हमने स्नातक पास युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की योजना बनाई है। सरकारी कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल, सरकारी उपक्रम में नौकरी देंगे। महीने का आठ हजार और साल का एक लाख रुपये खटाखट जाएगा। इसी से हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू होगी। दुनिया की किसी भी सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है। इंडी गठबंधन की सरकार पहली बार ऐसा काम करने जा रही है। राहुल ने दावा किया कि बिहार और उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन का तूफान आ रहा है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। यह बात आप लिखकर ले लो।

कोई ताकत हमारे संविधान को छू भी नहीं सकती है

कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात की थी। इनकी पॉलिसी का नतीजा यह है कि इस देश में युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकता है। सेना में अग्निवीय योजना लाकर गरीबों को मजबूर बना दिया। चार जून को इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। हम दो तरह के शहीद नहीं चाहते हैं। यह अन्याय हम नहीं चाहते हैं। इसलिए अग्निवीर योजना को खत्म करने जा रहे हैं। जैसे पहले बहाली होती थी वैसे ही आगे से बहाली होगा। यह चुनाव संविधान का चुनाव है। यह पहला चुनाव है जहां भाजपा के नेताओं ने कहा कि हम संविधान को फाड़कर फेंक देंगे। मैं कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत हमारे संविधान को छू भी नहीं सकती है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला

बख्तियारपुर में राहुल गांधी की जनसभा में वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम मोदी लगातार तेजस्वी यादव और बिहारियों को डराने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि पटनासाहिब लोकसभा सीट से अंशुल भाई ने कहा कि हाथ छाप पर बटन दबाकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनावें। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं। वह केवल नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं। इस बार बिहार की जनता नफरत के झांसे में पड़ने वाली नहीं है। आप बताओ पीएम मोदी ने बिहार के लिए क्या किया? कोई काम इन लोगों ने नहीं किया। पीएम मोदी बिहार आकर लालू-तेजस्वी और राहुल गांधी को गाली देते हैं। इनसे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री कोई नहीं है। विश्व में सबसे झूठा प्रधानमंत्री कोई है तो वह पीएम मोदी हैं। वह गोबर को भी हलवा बना देते हैं।

 इंडी गठबंधन की जनसभा में मंच धंसा, मीसा भारती और सुरक्षाकर्मी ने राहुल गांधी को संभाला

सातवें चरण को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडी गठबंधन के वरीय नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे। खास कर बिहार में भाजपा, राजद और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी बिहार आ रहे। वह तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। पाटलिपुत्र, पटना साहिब और आरा में चुनावी रैली कर वह इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। वहीं मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव भी आह पटना आ रहे। वह पाटलिपुत्र अैर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। पटना के गांधी मैदान में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र दो जनसभा करेंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed