Chandigarh News: रिश्वत कांड में फंसे चपरासी पर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें कितनी गहरी हैं नगर निगम में भ्रष्टाचार की परतें
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Chandigarh News: यूटी प्रशासन और नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर चल रहे रिश्वत का खेल की परतें अब पुलिस जांच में खुलेंगी। युवती से 1.25 लाख रुपये लेने वाले चपरासी निशांत ठाकुर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी। जांच की आंच नगर निगम और प्रशासन के बड़े अधिकारियों तक भी जा सकती है। इससे पहले विभाग की ओर से निशांत ठाकुर को सस्पेंड किया जा चुका है। चंडीगढ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में नौकरी लगवाने के नाम पर चपरासी निशांत ठाकुर ने एक युवती से 1.25 लाख रुपये ले लिए। यह रुपये भी उसने आनलाइन लिए थे। निशांत ठाकुर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एक्सईएन) जीपी सिंह के आफिस में काम कर रहा था। खरड़ निवासी युवती ने बताया कि दो माह पूर्व उसकी मुलाकात निशांत से हुई थी जिसने कहा था कि वह एसई का रिश्तेदार है। उसकी एक्सईएन से भी अच्छी जान पहचान है। इसलिए वह उसे कंप्यूटर आपरेटर की पोस्ट पर नौकरी लगवा देगा। निशांत ने उससे 1.25 लाख रुपये ले लिए। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा था कि उसकी नौकरी 12 अप्रैल तक लग जाएगी। नौकरी नहीं लगी तो वह उसे 1.25 लाख रुपये लौटा देगा। लेकिन निशांत ने न तो उसकी नौकरी लगवाई और न ही उसके रुपये लौटाए। वह कई दिनों तक चक्कर काटती रही। तंग आकर उसने विभाग को शिकायत दी।
अफसरों की मिलीभगत बिना ठगी संभव नहीं
शहर में नौकरियों के नाम पर रिश्वत के इतने मामले सामने आ गए लेकिन किसी बड़े अधिकारी पर गाज नहीं गिरी। बिना अफसरों की मिलीभगत के इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं है। इस मामले में भी एक चपरासी ने बिना किसी खौफ के इतनी बड़ी रकम ले ली, लेकिन ये कैसे संभव है कि अफसरों को इस बारे में जानकारी ही नहीं होगी। अब पुलिस जांच में कुछ अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं।
एक माह में सामने आए कई मामले
शहर में नौकरियों के नाम पर रिश्वत और धोखाधड़ी के एक महीने में ही कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने ही शिक्षा विभाग में फर्जी ठेकेदार पकड़ा गया था जिसने नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर ली। आरोपित ठेकेदार राजीव और एक महिला चंदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कुछ दिनों बाद सेक्टर-17 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में एक चपरासी से 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें स्मार्ट सिटी का जीएम भी शामिल है। इसके कुछ दिनों बाब ही सैंकड़ों लोगों से ठगी करने वाला एक ठेकेदार गिरफ्तार हो गया। उस मामले में पुलिस ने हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट के जेई को भी गिरफ्तार किया।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन