Haryana News: हाई कोर्ट ने योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी की अपर्णा आश्रम सोसायटी की जमीन कब्जे में लेने के दिए आदेश

योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी।
नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम। Haryana News: प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के योग गुरु रहे धीरेंद्र ब्रह्मचारी के सिलोखरा गांव में अपर्णा आश्रम की जमीन तुरंत कब्जे में लेने के लिए हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं। अदालत ने कहा कि इस जमीन से संबंधित किसी भी अपील, दावे और याचिका को इस अदालत के क्षेत्राधिकार में आने वाली कोई भी अदालत अगले आदेश तक एंटरटेन नहीं करेगी। मामले की सुनवाई के लिए चार जुलाई तय की गई है। इस मामले की पैरवी सरकार की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल कुमार यादव और उप जिला न्यायावादी सुमेर मलहन कर रहे हैं। जिला अदालत में इस मामले की पैरवी अधिवक्ता अपूर्व यादव कर रहे हैं।
42 कनाल 18 मरला जमीन को अपने कब्जे में ले लिया
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सात मई को सिलोखरा गांव में धीरेंद्र ब्रह्मचारी की संपत्ति को कब्जे में लेने के लिए सरकार से पूछा था। इस आदेश की अनुपालना में 22 मई को सरकार ने 42 कनाल 18 मरला जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही दो अलग-अलग जमीनों की अंतरिम रिपोर्ट अदालत में पेश की। धीरेंद्र ब्रह्मचारी के स्वामित्व वाली अपर्णा आश्रम सोसायटी की गवर्निंग बाडी के तथाकथित सदस्य इस जमीन को खुर्द-बुर्द करने में जुटे थे। अदालत के आदेश के बाद भी एक सदस्य ने जिला रजिस्ट्रार एवं जिला उपायुक्त अमित खत्री को गुमराह कर मैन्युअल रजिस्ट्री के आदेश जारी करा लिए थे। हालांकि बाद में तथ्य सामने आने पर तत्कालीन उपायुक्त अमित खत्री ने अपने आदेश तुरंत वापस ले लिए थे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का योग आश्रम बनाना चाहते थे धीरेंद्र ब्रह्मचारी
धीरेंद्र ब्रह्मचारी सिलोखरा गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का योग आश्रम बनाना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पांच एकड़ निजी जमीन पर एक बेहतरीन फिल्म स्टूडियो का सपना भी देखा था। इस तरह के योग आश्रम के माध्यम से धीरेंद्र ब्रह्मचारी अपने गुरु कार्तिकेय को दीक्षा के समय दी गई शपथ को भी पूरा करना चाहते थे। योग आश्रम बनाने का सपना लेकर धीरेंद्र ब्रह्मचारी ने अपर्णा आश्रम सोसायटी का गठन किया था। 42 कनाल 18 मरला और 192 कनाल 16 मरला जमीन सिलोखरा के ग्रामीणों से खरीदी। अंतरराष्ट्रीय स्तर का योगा स्टूडियो भी बनाना चाहते थे। स्टूडियो का काम काफी हद तक तैयार भी हो गया था। स्टूडियो में उस समय के चर्चित टीवी सीरियल “हम लोग”, “लहर लहर संगीत”, “इंडिया क्विज” की शूटिंग भी हुई थी। स्टूडियो में धीरेंद्र ब्रह्मचारी के जहाज भी खड़े थे। इस जमीन में जहाज खड़ा करने के लिए हैंगर और रनवे भी बने हुए थे।
1994 में हवाई दुर्घटना में धीरेंद्र ब्रह्मचारी का हुआ था निधन
धीरेंद्र ब्रह्मचारी के पास उस समय सेसमा एयरक्राफ्ट था। 13 मार्च 1990 को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में दायर याचिका में धीरेंद्र ब्रह्मचारी ने अपनी पूरी बायोग्राफी और अपर्णा आश्रम सोसायटी में बनने वाले योग आश्रम और स्टूडियो का पूरा जिक्र किया था। 1994 में हवाई दुर्घटना में धीरेंद्र ब्रह्मचारी के निधन के बाद अपर्णा स्टूडियो और अपर्णा आश्रम समिति के सपनों को ग्रहण सा लग गया। सोसायटी से जुड़े कुछ लोग जमीन को हड़पने की साजिश करने लगे। 2020 में गलत तथ्य पेश कर चार कंपनियों के नाम 55 करोड़ रुपये में रजिस्ट्री भी करा ली गई थी। जमीन खरीदने वाली वाली कंपनियों ने सोसायटी को कोई राशि दी ही नहीं। सोसायटी के सदस्य केएस पठानिया ने अदालत में याचिका दायर कर इसकी जानकारी दी थी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन