Jaunpur News: जौनपुर में भीषण हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद पांच फीट उछली कार, पिता की मौत; दो बेटे गंभीर रूप से घायल

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर-रायबरेली राज मार्ग पर रविवार दोपहर बाद टेकारी मोड़ (Tekari Mod) के पास जौनपुर (Jaunpur) की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार और सामने से आ रही ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार मछलीशहर (Machhalishahar) के बैग व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि उसके दो बेटे घायल हो गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक से टक्कर के बाद कार करीब पांच फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। मृतक के भाई ने ट्रक चालक खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक मछलीशहर के महतवाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद अतहर (65) (Mohammad Atahar)आजमगढ़ के एक व्यवसायी के ऑर्डर पर बैग बना कर सप्लाई देते थे।

रविवार को सवेरे वे अपने दोनों बेटे मोहम्मद साद (22) व मोहम्मद सैफ (20) के साथ किराए की कार से आजमगढ़ गए थे। काम खत्म कर वे लोग घर आ रहे थे। दोपहर बाद करीब दो बजे उनकी गाड़ी जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग के टेकारी मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।

पांच फीट ऊपर उछली कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह टक्कर के बाद आसमान में पांच फीट ऊपर उछल कर सड़क पर आई। पुलिस ने सभी घायलों को वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद अतहर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके दोनों बेटों सैफ व शाद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के भतीजे मोहम्मद तारीक की तहरीर पर शाम को ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों वाहनों को थाने लाया गया।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

कार में बैठे उनके पुत्र शाद अतहर, सैफ अतहर और ड्राइवर कादिर उर्फ गोपी पुत्र अलीहसन,निवासी करौदी जमुहर मछलीशहर कोतवाली गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी दिया।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed