मंत्री-राष्ट्रपति बनाने का ऑफर दे तो भी नहीं होंगे BJP में शामिल’, हरियाणा के निर्दलीय MLA ने क्यों कहा ऐसा?

5765e689a16d6ca74f0bf3321c1f9b661717997556114743_original

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। सीएम नायब सिंह सैनी के निर्दलीय विधायकों को बीजेपी में वापस लेने के बयान पर सोमबीर सांगवान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उनको लोभ और लालच देना छोड़ दें। हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा था कि प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायकों को मनाकर वापस बीजेपी में शामिल कराएंगे. सीएम सैनी के इसी बयान पर विधायक सोमबीर सांगवान ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायक का कांग्रेस को पूर्ण रूप से समर्थन है और रहेगा। विधायक सोमबीर सांगवान ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार इन विधायकों को चाहे मंत्री बनाने का ऑफर दे या राष्ट्रपति बनाने का, वे बीजेपी को समर्थन नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी में नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री उनको लोभ और लालच देना छोड़ दें. तीनों विधायक अपने फैसले पर अडिग हैं। इन तीनों विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देकर हरियाणा में बीजेपी सरकार को अल्पमत में लाकर छोड़ दिया है. अगर नायब सिंह सैनी सरकार हरियाणा में विधायकों का फ्लोर टेस्ट कराएगी तो फेल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा भाजपा में घमासान, पनिहार का रणजीत चौटाला पर पलटवार

कंगना रनौत के मामले पर भी बोले निर्दलीय विधायक

 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि वह ओछे शब्दों का प्रयोग करती हैं। सीआईएसएफ की महिला जवान की भावनाओं को ठेस पहुंची थी, इसलिए वह ऐसा करने पर मजबूर हो गई। सोमबीर सांगवान ने कहा कि कंगना रनौत के बयानों से समाज में गलत संदेश गया था और इसी का परिणाम है कि आवेश में आकर महिला जवान ने कंगना पर थप्पड़ जड़ दिया, कंगना को समाज में तानाबाना का भी ख्याल रखना चाहिए और उन्हें अपने ओछे ब्यान का खामियाजा भुगतना पड़ा। बता दें कि चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed