Punjab News: परिणय सूत्र में बंधी पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान, जीरकपुर में हुआ आनंद कारज

जीरकपुर, बीएनएम न्यूज : Punjab News: आम आदमी पार्टी की सरकार की कैबिनेट मंत्री और खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने शहबाज सोही से गुरुद्वारा नाभा साहिब में शादी के बंधन में बंध गई। शहर के बड़े मैरिज पैलेस में रखी पार्टी में पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी और वाहेगुरु से उनको हरेक खुशी देने की अरदास करते हुए पूरे परिवार को पंजाब की जनता की तरफ से बधाई दी।
साधारण ढंग से हुई अनमोल गगन मान की शादी
मान के पति शहबाज सिंह पेशे से वकील हैं और सोही परिवार शहर का राजनीतिक परिवार है। सोही परिवार की बड़ी पहुंच होने के बावजूद दोनों परिवारों ने साधारण तरीके से गुरुद्वारा साहिब में आनंद कारज करवाया गाय। शादी बेहद साधारण तरीके से हुई, जिसमें सिर्फ उनके परिवार वाले, रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए। शादी के बाद मैरिज पैलेस में रखी पार्टी में सीएम भगवंत मान, उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर व बहन मनप्रीत कौर के अलावा कैबिनेट मंत्री मीत हेयर, मंत्री कुलदीप धलीवाल, मंत्री चेतन सिंह जोड़े माजरा, मंत्री कुलतार संधवा, अमन अरोड़ा, हरजोत बैंस, हरभजन सिंह इटो सहित अन्य कई विधायक व मंत्री मौजूद थे।
2022 में खरड़ से विधायक चुनी गईं
34 वर्षीय अनमोल गगन मान मानसा की रहने वाली हैं, जिन्होंने 2004 से 2013 तक अपना माडलिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 2014 से पंजाबी गायकी का सफर शुरू किया और 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद 2022 में खरड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गईं। पार्टी ने उन्हें पर्यटन समेत चार विभागों का मंत्री बनाया। अनमोल गगन मान की शादी बलटाना इलाके के दिवंगत कांग्रेस नेता रविंदर सिंह कुकू सोही के छोटे बेटे शाहबाज सोही से हुई है, जो इस इलाके के बड़े जमींदार व राजनीतिक परिवार है। शाहबाज सोही की मां शीलम सोही ने साल 2002 में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गईं थी। लंबे समय तक अकाली दल में रही शीलम सोही ने एक महीने पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। शाहबाज सोही के दादा बलबीर सिंह बलटाना से निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन