Hisar News: दादा-दादी और पोते ने निगला जहर, तीनों की मौत; पुलिस मामले की जांच में जुटी

हिसार सिविल अस्पताल में शव को ले जाते लोग।

नरेन्द्र सहारण, हिसार। Hisar News: हिसार के ढंढूर गांव में मंगलवार सुबह दादा-दादी और पोते दवारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने कर आत्महत्या कर ली। पहले तीनों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों की पहचान 65 साल के प्रताप, 60 साल की पत्नी विमला और पोता नसीब के रूप में हुई है। पता चलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

परिवार ने परेशान होकर जहर खा लिया

जानकारी के अनुसार, परिवार करीब 10 साल से गांव के पास बीड़ के खेतों को ठेके पर लेकर खेती करता था। यह जमीन हिसार निवासी किसी व्यक्ति की है। पड़ोसियों के अनुसार, ठेके पर जमीन लेकर खेती करने के बाद भी जब जमीन मालिक ने हिसाब नहीं किया तो परिवार ने परेशान होकर जहर खा लिया।

घटना के बाद अस्पताल में जमा मृतकों के परिजन। - Dainik Bhaskar

तीनों को सिविल अस्पताल लेकर आए

बताया जाता है कि ढंढूर के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति, उनकी पत्नी और पोते की जहर को खा लिया। परिवार के बाकी सदस्यों को इस बारे में पता चला तो तीनों को गंभीर हालत में एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल लेकर आए। यहां पर उपचार के दौरान पहले पोते ने दम तोड़ दिया। उसके बाद दादी और आखिर में दादा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तीनों शवों के पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।

डाबड़ा का रहने वाला था प्रताप

हिसार पुलिस के अनुसार, प्रताप मूल रूप से डाबड़ा गांव का रहने वाला था। वह ढंढूर गांव में रह कर ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था। वह खेत संभालता था। बदले में उसे पैदावार का 10वां हिस्सा मिलता था। इससे परिवार का गुजारा होता था। प्रताप का बेटा नशे का आदि है। इस कारण प्रताप का पोता नसीब, दादा-दादी के पास रहता था। प्रताप का बेटा कई दिनों तक नशे के कारण घर नहीं आता था। पूरे परिवार की जिम्मेदारी प्रताप के ऊपर थी।

नसीब के माता-पिता का तलाक हो चुका

नसीब के माता-पिता का तलाक हो चुका है। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी की। वह भी नहीं चल सकी। इसके बाद पिता नशे का आदि हो गया। जब परिवार ने जहर निगला तो बेटा घर पर नहीं था। सदर थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed