डिप्टी स्पीकर के पद पर अड़े राहुल और अखिलेश को भाजपा दिखाया आइना, पार्टी ने गिना दी लंबी लिस्ट

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव को लेकर आज ओम बिरला और के. सुरेश के बीच मुकाबला होना है। इससे पहले सदन में गहमागहमी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस और विपक्ष का कहना है कि यदि स्पीकर का पद सरकार अपने पास रखना चाहती है तो डिप्टी स्पीकर का पद उन्हें मिलना चाहिए। इस मामले में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने परंपरा का हवाला दिया है। दोनों नेता डिप्टी स्पीकर के पद पर अड़े हुए हैं।

नेहरू से इंदिरा तक कांग्रेस ने ही रखे स्पीकर और डिप्टी स्पीकर

भाजपा ने इस दावे का जवाब देते हुए कांग्रेस के दौर की कई मिसालें दीं, जब स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पद कांग्रेस के पास रहे। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने नेहरू के दौर का उदाहरण देते हुए कहा कि  1952 से 1956 के दौरान एम. अनंतसंयनम और 1962 से 1967 तक वी. कृष्णमूर्ति राव, दोनों कांग्रेस के नेता, डिप्टी स्पीकर थे। इसके अलावा इंदिरा गांधी के कार्यकाल में आरके खांडिलकर 1967-69 के दौरान डिप्टी स्पीकर रहे, जबकि स्पीकर भी कांग्रेस के ही थे।

यह भी पढ़ेंः  Lok Sabha Speaker: देश में लोकसभा स्पीकर पद के लिए पहली बार होगा चुनाव, ओम बिरला और के सुरेश होंगे आमने-सामने

विपक्षी शासित राज्यों में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर सत्ता पक्ष के पास

शहजाद पूनावाला ने विपक्षी शासित राज्यों का भी जिक्र किया, जहां सत्ताधारी दल के पास स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पद हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा स्पीकर टीएमसी के बिमान बनर्जी और डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी हैं। तमिलनाडु में दोनों पद डीएमके के पास हैं, कर्नाटक में कांग्रेस नेता यूटी खादेर स्पीकर और आएम लामानी डिप्टी स्पीकर हैं। ऐसी ही स्थिति केरल में है, जहां वामपंथी दलों का शासन है। वहीं तेलंगाना और झारखंड में तो डिप्टी स्पीकर के पदों को खाली ही रखा गया है।

भाजपा ने राहुल गांधी पर बोला हमला

भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि स्पीकर जैसे पद पर शर्तें लगाना और चुनाव लड़ना शर्मनाक है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि स्पीकर का पद किसी भी दल से परे होता है, फिर भी कांग्रेस इस पर चुनाव करा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहमति की बात करते हैं, लेकिन स्पीकर पद पर शर्तें रखते हैं। इस तरह भाजपा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस और विपक्ष का डिप्टी स्पीकर पद की मांग का कोई ठोस आधार नहीं है और इस परंपरा को लेकर विपक्ष का दावा गलत है।

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार की पहली अग्निपरीक्षा आज, ओम बिरला या सुरेश, जानें-कौन होगा लोकसभा स्पीकर?

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed