PM मोदी से मिलने वाली दो प्यारी बच्चियां कौन हैं, जिन्हें दुलारने लगे पीएम मोदी? सुनाई कविता, गिफ्ट में मिला ये सामान

PM Modi meet two girls

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने के लिए दो खास मेहमान बुधवार को पीएमओ पहुंचे। ये खास मेहमान कोई और नहीं, बल्कि दो छोटी बच्चियों हैं, जिन्हें देखकर पीएम मोदी बेहद खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने दोनों बच्चियों के साथ कुछ पल गुजारे और बच्चियों को खूब प्यार-दुलार भी किया।

दोनों बच्चियों ने पीएम मोदी को कविता भी सुनाई। जिसे सुनकर वह बेहद खुश दिखाई देते हैं और उन्हें शाबासी भी देते हैं, फिर गले लगाते हैं। पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया। दोनों बच्चियां हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पोती हैं।

दोनों बच्चियों ने प्रधानमंत्री को उन पर लिखी एक कविता भी सुनाई। एक जैसे बैंगनी रंग के कपड़े पहने बच्चियों ने देशभक्ति गीत गाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। दोनों बच्चियों ने पीएम मोदी को गुलाब का फूल दिया। प्रधानमंत्री ने दोनों बच्चियों को चॉकलेट भी दी। बच्चों के प्रति अपने स्नेह के लिए जाने जाने वाले पीएम ने बच्चियों को गर्मजोशी से गले लगाया और उनके गाने पर मुस्कुराए।

खुद का जीवन भी जिसने भारत के नाम किया,
वतन के खातिर दीपक बनकर खुद को जला दिया,
हाथ जोड़कर मोदी जी का वंदन हम करें, जय हिंद…

पीएम की तारीफ में कविता

जिनसे वह खुद मिलने के लिए पीएमओ पहुंचे थे। उनकी पोती ने पीएम मोदी की तारीफ में कविता लिखी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी दोनों को अपने पास बुलाते हैं और उनसे बातें करते हैं। इस दौरान बच्चियां उन्हें कविता सुनाती हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अक्सर कई मौकों पर देखा गया है कि पीएम मोदी व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद समाज के हर वर्ग के लोगों से जुड़ने के लिए समय निकालते हैं। इसी क्रम में बुधवार को पीएम मोदी ने अपने दो खास मेहमानों से मुलाकात की।

शेयर किया था पोती का वीडियो

बता दें कि 9 दिसंबर 2023 को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोती जशोधरा का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी पोती प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा में एक कविता कि हम से ज्यादा मातृभूमि को जिसने मान दिया, खुद का जीवन भी जिसने भारत के नाम किया, वतन की खातिर खुद को दीपक बनकर जला दिया…, पढ़ती दिखाई दी थी।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed