Karnal Crime: जीजा ने कनाडा से सुपारी देकर कराई एएसआइ की हत्या, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, करनाल : Karnal Crime: कुरुक्षेत्र क्राइम ब्रांच के एएसआइ करनाल के गांव कुटेल निवासी संजीव कुमार (42) की हत्या उसके जीजा ने ही 10 करोड़ की संपत्ति के लालच में कराई थी। यह राजफाश वारदात के चौथे दिन शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किए गए दोनों शूटरों से पूछताछ के बाद हुआ। दोनों शूटर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। शूटरों ने बताया कि एएसआइ की हत्या के लिए कनाडा में बैठे उसके जीजा ने सुपारी दी थी। इसके साथ ही इन दोनों शूटरों का तीसरा साथी हिरेंद्र जिसने बिचौलिए का काम किया उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने टांग में गोली मार दी
देर शाम को जब एसटीएफ टीम आरोपियों को लेकर करनाल आ रही थी तो आरोपी मोहित ने सेक्टर-7 की ग्रीन बेल्ट में पेशाब करने का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर उतरी तो उसने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पहले एक हवाई फायर किया, जब आरोपी नहीं रुका तो उसकी टांग में गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी घायल हो गया और उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। एसटीएफ करनाल प्रभारी इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि शूटरों को शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। हत्याकांड से जुड़े अहम और चौंकाने वाले राज खुलने की संभावना है।
एएसआइ को बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोलियां
एएसआइ संजीव कुमार बीते करीब 20 वर्षों से हरियाणा पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बीते मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह गांव कुटेल में खाना खाने के बाद अपने फार्म के बाहर टहल रहे थे। तभी पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें पहले कमर और फिर सिर में गोलियां मारी थी। संजीव को गंभीर अवस्था में करनाल स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद मधुबन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की नई धारा में केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: Karnal Crime: क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआइ के सिर में दो गोलियां मारकर हत्या
जीजा ने किए थे दो शूटर हायर
पुलिस के अनुसार, कनाडा में बैठे संजीव के जीजा ने आरोपी हिरेंद्र के जरिए के दो शूटरों को सुपारी दी थी। जिसके बाद 2 जुलाई को शूटर बाइक पर आए और घर के बाहर सड़क पर टहल रहे संजीव को गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। आरोपी तुषार, मोहित व हिरेंद्र को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन विवाद का मामला
हत्या प्रकरण में एएाआइ संजीव के छोटे जीजा राजेश का नाम सामने आया है। राजेश कैथल जिला के बुच्ची गांव का रहने वाला है, जिसकी शादी 2003 में हुई थी, लेकिन राजेश मौजूदा समय में कनाडा में पत्नी के साथ 8-9 साल से रह रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह वह अमेरिका चला गया। राजेश के दो बच्चे है जो कनाडा में ही रहते है। मृतक संजीव की दो बहनें हैं। इसमें से छोटी बहन कनाडा में है और बड़ी बहन की शादी पानीपत के गांव में हुई है। कुछ समय पहले जमीनी विवाद की भी बातें सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन