Bagpat News: प्रेम प्रसंग में बीए के छात्र की पीट- पीट कर हत्या, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
 
                बागपत, बीएनएम न्यूज : Bagpat News: यूपी के बागपत जिले में झूठी आन की खातिर अपहरण कर बीए के छात्र की ईंट व डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र की मां ने किशोरी के माता-पिता, मामा व मौसेरे भाई समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मौके से किशोरी के मामा और मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में छात्र का अपहरण कर हत्या की बात स्वीकार की है।
किशोरी की मां ने मृतक पुत्र की मां को दी हत्या की सूचना
दिल्ली के 20 वर्षीय हिमांशु शर्मा की मां ने बागपत कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर उनके बेटे को पड़ोसी किशोरी का पिता, चार रिश्तेदार तथा चार अज्ञात व्यक्तिों ने अपहरण कर लिया। रात करीब साढ़े 10 बजे उसे किशोरी की मां ने वीडियो कॉल कर बताया कि हिमांशु उत्तर प्रदेश में बागपत के गांव पाबला बेगमाबाद में है। यहां किशोरी का ननिहाल है। जिस पर उन्होंने हत्यारोपियों की खुशामद की और हिमांशु को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाये भी, लेकिन हत्यारोपी नहीं माने और वीडियो कॉल पर भी पिटाई करते हुए नजर आए। इसके बाद उन्हें हिमांशु की मौत होने और उसे उठाकर ले जाने के लिए कहा।
मां ने पुलिस को दी जानकारी
पीड़िता अपने रिश्तेदारों और किशोरी की मां के साथ यहां पहुंची। अचेत अवस्था में पड़े हिमांशु को अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते में पीसीआर की गाड़ी मिली तो उन्हें पूरा मामला बताया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से किशोरी के मामा सोहनपाल और मौसेरे भाई आकाश को गिरफ्तार कर लिया। जिला अस्पताल में हिमांशु को मृत घोषित कर दिया गया।
किशोरी व उनके बेटे में थे प्रेम संबंध
हिमांशु की मां ने बताया कि किशोरी व उनके बेटे में प्रेम संबंध थे। पड़ोसी होने के कारण किशोरी के स्वजन इससे नाखुश थे। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हिमांशु का पड़ोसी किशोरी से प्रेम-प्रसंग था। इसमें किशोरी की भी पिटाई की गई और उसके मोबाइल से व्हाट्सएप पर मैसेज कर हिमांशु को बुलाया गया। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ईंट व कार बरामद की गई है। किशोरी की मां से पूछताछ की जा रही है।
ब्लैकमेल का लगाया आरोप
आरोपी सोहनपाल व किशोरी की मां का कहना है कि हिमांशु ने 27 जून को किशोरी से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया था। वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे वह किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। समझाने पर भी नहीं माना था।
ब्लैकमेल का लगाया आरोप
आरोपी सोहनपाल व किशोरी की मां का कहना है कि हिमांशु ने 27 जून को किशोरी से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया था। वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे वह किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। समझाने पर भी नहीं माना था।
पिता की हो चुकी है मौत
सुनील कुमार ने बताया कि मृतक हिमांशु अपने परिवार में इकलौता बेटा है, जिसके पिता की कई साल पहले मौत हो गई। हिमांशु की मौत के बाद उसके परिवार में मां और बहन रह गई है।
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा
हिमांशु की हत्या के बाद कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने उन्हें समझाकर शांत कराया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन

 
                                             
                                             
                                             
                                        