Kaithal News: कंपनियों से रिश्वत के आरोपों से घिरे कृषि उपनिदेशक कैथल को किया सस्पेंड

नरेन्द्र सहारण, कैथल : Kaithal News: पेस्टीसाइड कंपनियों से रिश्वत लेने के आरोपों से घिरे कृषि एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक ( डीडीए) डा. बलवंत सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। इस आशय का पत्र वीरवार शाम को विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा.राजा शेखर वुंडरू ने जारी किया। सस्पेंशन के दौरान डा. बलवंत सिंह का हेड क्वार्टर कृषि एवं कल्याण विभाग नूंह का कार्यालय रहेगा और वह बिना सूचना दिए इसे छोड़ नहीं सकते।
बता दें कि डीडीए ने कार्यालय के अकाउंटेंट प्रगट सिंह के फर्जी दस्तावेज बताते हुए नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद एफआइआर के लिए एसपी को पत्र लिखा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अकाउंटेंट के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं इस मामले में नौकरी से हटा गए अकाउंटेंट प्रगट सिंह ने डीडीए बलवंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाया था। दूसरी तरफ, भारतीय किसान यूनियन ने भी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
यह था आरोप
प्रगट सिंह ने आरोप लगाया था कि डीडीए बलवंत सिंह दवा विक्रेताओं के लाइसेंस जारी करने के लिए रिश्वत लेते हैं। उसके पास इन सभी के सबूत भी है। दवा विक्रेता कंपनियों के साथ मिलीभगत करते हुए काम करता है। इसका फायदा उठाते हुए दवा विक्रेता दवाइयों में मिलावट कर किसानों को बेचते हैं। आरोप है कि लाइसेंस बनाने के लिए मोटी रकम दवा कंपनियों से ली जाती है और पिछले तीन माह में 25 से 30 लाख रुपये की रिश्वत ले चुके हैं। प्रगट सिंह ने इस मामले की जांच को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ-साथ कृषि मंत्री को भी शिकायत दी थी।
मेरी जानकारी नहीं : डीडीए
डीडीए डा.बलवंत सिंह ने कहा कि विभाग ने उन्हें सस्पेंड किया है या नहीं इस बारे में उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है और न ही इस बारे में कोई पत्र मिला है।
यह भी पढे़ः पेपर लीक और भर्ती घोटाला: विधायक बेदीराम और विपुल दुबे सहित 18 के खिलाफ गैर जमानती वारंट
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन