मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किए जाने पर जताया आभार, कहा – लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति बढ़ेगा सम्मान

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः  केंद्र सरकार द्वारा 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित करने के फैसले की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशंसा की है। उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय कदम बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपातकाल की भयावह यादें आज भी हमारे लोकतंत्र पर एक धब्बे के रूप में मौजूद हैं। यह दिवस देशवासियों के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान और विश्वास को बढ़ाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस निर्णय की घोषणा की थी और बताया था कि केंद्र सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

संविधान हत्या दिवस: लोकतंत्र की रक्षा और जागरूकता का प्रतीक

Image

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर #SamvidhaanHatyaDiwas हैशटैग का उपयोग करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार का 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय प्रशंसनीय है। 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की हत्या की थी।” उन्होंने कहा कि अनेक सत्याग्रहियों के बलिदान के बाद लोकतंत्र पुनः स्थापित हुआ, लेकिन आपातकाल की भयावह यादें आज भी हमारे लोकतंत्र पर धब्बे की तरह हैं।


योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस जैसे दलों की संविधान और लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरूक रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “संविधान हत्या दिवस’ लोकतंत्र को मजबूत करेगा और नागरिकों के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान और विश्वास की लौ को सदैव प्रज्वलित रखेगा। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद। जय हिंद।”

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed