Jaunpur News: जौनपुर में बारात में गई महिलाओं से बदमाशों ने छीने गहनेंं, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव के पास रात करीब एक बजे बारात से लौट रही इनोवा कार रोककर बदमाशों ने महिलाओं से असलहे के बल पर लाखों रुपये मूल्य केआभूषण व नकदी लूट लिए। बदमाश लूट के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटने के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बक्शा धाना पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मातहतों को बदमाशों शीध्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिए।
धनियांमऊ से कोहड़ा, बड़ेरी गई थी बारात
बक्शा थाना क्षेत्र के धनियांमऊ निवासी कैप्टन राजबली मिश्र के पुत्र सौरभ कुमार मिश्र की शादी बरसठी थाना क्षेत्र के कोहड़ा बड़ेरी निवासी कमलेश तिवारी की पुत्री प्रज्ञा के साथ हुई। बारात शाम को रवाना हुई और घर की महिलाएं एक अर्टिका और एक इनोवा कार में बारात में शामिल होने गईं। द्वारचार और जयमाल के बाद दोनों वाहनों में सवार महिलाएं घर के लिए रवाना हुईं।
मछलीशहर से जौनपुर होते हुए फतेहगंज के आगे चकमिर्जापुर गांव पार कर वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सीहीपुर के पास इनोवा कार के चालक ने गलती से दाएं मुड़ने के बजाय बाएं मुड़ लिया। अर्टिका कार थोड़ी पीछे थी और सही रास्ते पर चली गई। इनोवा कार के कच्चे रास्ते पर पहुंचने पर चालक ने कार को बैक करना शुरू किया। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आकर कार को असलहे के बल पर रोक लिया।
बदमाशों ने असलहे के बल पर की लूट
बदमाशों ने कार में सवार एक युवक और एक बच्चे के कनपटी पर असलहा सटा दिया। भयभीत महिलाओं ने गले में पहने हार, चेन, झुमका, अंगूठी और कार में सवार युवक की जेब से करीब 6 हजार रुपये और अंगूठी बदमाशों को सौंप दी। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पांच लाख से अधिक की लूट
करीब पांच लाख रुपये के आभूषण लूटे जाने के बाद पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया। सूचना मिलने पर सबसे पहले सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और थोड़ी देर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और चालक व परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और फोन BTS की मदद से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक का आदेश
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मातहतों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित परिवार की स्थिति
घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-जौनपुर में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, महिला और तीनों बालक स्वस्थ
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन