Kaithal News: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तालाब में मिला शव, पति और बेटे पर हत्या का आरोप

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल के काकौत गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गर्इ। इसके बाद मायके पक्ष ने महिला के पति और बेटे पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। महिला की शादी को 25 साल हो चुके थे। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार महिला पिछले दो दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थी। उसका शव गांव काकौल में एक तालाब में मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसमें पुलिस ने बीएनएस की 94 की धारा के तहत कार्रवाई की है। साथ ही महिला का पोस्टमार्टम करवा सैंपल विसरा के लिए करनाल भेजा गया है। अब विसरा की रिपोर्ट आने के आद पुलिस कार्रवाई करेगी। महिला के शव को जिला नागरिक अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। उधर, मायके पक्ष का आरोप है कि महिला की हत्या कर उसका शव तालाब में फेंका गया। मृतक महिला की पहचान चंद्रकांता निवासी गांव काकौत के रूप में हुई है।

नहर से लेकर गांव तक पूछताछ की

46 वर्षीय मृतका चंद्रकांता के भाई पवन ने बताया कि वह कैथल के निवासी हैं। उनकी बहन की शादी 25 वर्ष पहले गांव काकौत में हुई थी। सुसराल पक्ष के लोग चंद्रकांता को दो दिन से लापता बता रहे थे। सुसराल वालों ने बताया कि चंद्रकांता कूड़ा डालने गई थी। इसके बाद घर नहीं आई। इस पर हमने एक दिन इंतजार कर जांच शुरू की। मृतका के भाई ने बताया कि उन्होंने काकौत गांव में आकर नहर से लेकर गांव तक सभी लोगो से चंद्रकांता के बारे में पूछा लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद ऑटो वालों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हमें नहीं लगा। इसके बाद उनके भांजे ने उन्हें बताया कि गांव में तालाब के किनारे एक तसला रखा हुआ है। जब तालाब पर जाकर देखा तो वहां चंद्रकांता का शव मिला। मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंद्रकांता की हत्या पति और बेटे ने मिलकर की है। उसकी बहन गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं।

विसरा रिपोर्ट का इंताजार

तितरम थाना की एसएचओ सुनीता रानी ने कहा कि मृतक महिला के पिता और भाई शिकायत पर कार्रवाई की गई। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा रिपोर्ट विसरा के लिए भेजा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed