Etawah News: सिपाही से अवैध संबंध के शक में गला दबाकर पत्नी को मार डाला, फिर पति ने भी लगाई फांसी

मनोज यादव और सोनम यादव की फाइल फोटो
इटावा, बीएनएम न्यूजः इटावा के सैफई क्षेत्र के गांव नगला चैनसुख में रविवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।
मनोज यादव जो पेशे से ट्रक ट्राइवर था, ने अपनी पत्नी सोनम यादव की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। इस दंपति का सात साल का एक बेटा भी है। मनोज को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले एक सिपाही के साथ अवैध संबंध है।
आत्महत्या करने से पहले मनोज ने एक वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को भेजा। इस वीडियो में उसने अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को निर्दोष बताया और कहा कि उसकी पत्नी के पड़ोसी सिपाही के साथ अवैध संबंध थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो संदेश को भी जांच का हिस्सा बनाया जाएगा ताकि सच्चाई का पता चल सके।
पड़ोसी पुलिस सिपाही से था अवैध संबंध
परिवार वालों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम तब तक दोनों दंपती की मौत हो चुकी थीं। मरने से पहले पति ने वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा। जिसमें घर वाले और ससुराल वाले सभी को निर्दोष साबित करते हुए पड़ोसी पुलिस सिपाही पर पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते जिम्मेदार ठहराया।
अवैध संबंध को लेकर अक्सर होती थी कहासुनी
पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। घटना रविवार देर रात 12 बजे की है। ऐसा कहा जा रहा है कि आए दिन दोनों पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होता था। इल लोगों में काफी दिनों से अनबन चल रही थी। पति सिपाही से बात करने के लिए मना करता था। लेकिन पत्नी नहीं मानती थी।
मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो
मरने से पहले युवक ने एक 3:30 मिनट का वीडियो बनाया। जिसमें उसने बताया कि पड़ोसी युवक जयवीर सिंह पुत्र बारेलाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। इसी से मेरी पत्नी से अवैध संबंध है। हम दोनों की मौत का जिम्मेदार भी पड़ोसी युवक होगा।
मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी
मैं अपने पूरे होश में कहता हूं कि मैंने अपनी पत्नी सोनम की हत्या कर दी है। इसके बाद हम फांसी लगाएंगे। क्योंकि इसके अवैध संबंध पड़ोसी सिपाही जयवीर से हैं। इस बात की जानकारी मैंने अपने घरवालों को भी दी। पत्नी के घर वालों को भी दी। लेकिन सोनम मनाने को तैयार नहीं है। मैंने अपनी पत्नी को इससे पहले कभी आज तक एक थप्पड़ तक नहीं मारा है। आज मैंने उससे कहा कि मैं फांसी लगा लूंगा और तुमको भी मार डालूंगा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन