मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज
पौड़ी गढ़वाल, बीएनएम न्यूजः उत्तराखंड में कोटद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेश बिष्ट को जान से मारने की धमकी देने पर आरोपी पौड़ी जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता क्रांति कपरवाण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में शैलेश बिष्ट ने बताया कि वह भारतीय सेना में सूबेदार मेजर हैं और वर्तमान में कोटद्वार में तैनात हैं।
योगी के भाई के परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट
बीती 16 जून को आरोपित क्रांति कपरवाण ने सोशल मीडिया पर उनके परिवार को लेकर एक पोस्ट डाली। उन्होंने इसका विरोध किया और फोन कर आरोपी से पोस्ट हटाने का आग्रह किया, लेकिन आरोपी ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। करीब 25 दिन बाद आरोपी क्रांति कपरवाण ने उन्हें फोन कर उनसे अभद्रता की और उनके परिवार के लिए अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी कांग्रेस नेता क्रांति कपरवाण के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी कांग्रेस नेता क्रांति कपरवाण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को बयान दर्ज करवाने के लिए कोतवाली तलब किया गया है। शैलेश बिष्ट ने इस मामले में पुलिस कोतवाली कोटद्वार में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी के भाई शैलेश बिष्ट की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचूर और वर्तमान में कोटद्वार निवासी शैलेश बिष्ट ने इस मामले में बीती 11 जुलाई को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण ने उनके परिवार के खिलाफ गत 16 जून को फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की। उसका विरोध करते हुए उन्होंने जब आरोपी को फोन कर पोस्ट हटाने के लिए कहा तो उसने फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
घटना के 25 दिन बाद आरोपी ने उन्हें दोबारा कॉल कर उनके परिवार वालों को फिर से गाली दी थी। आरोप है कि इतना सबकुछ करने के बाद भी जब आरोपी का मन नही भरा तो उसने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस दौरान आरोपी ने उन्हें भी मारने की धमकी दी।
आरोपी इलाके में पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है
उन्होंने बताया कि आरोपी इलाके में पहले भी इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। उन्होंने कहा कि उनके पास आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शैलेश बिष्ट की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन