Palwal News: पत्नी पर पति की हत्या का आरोप, शव का बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कराने का प्रयास; जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, पलवल: Palwal News: शहर थाना अंतर्गत 47 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि जमीन नाम नहीं कराने पर मृतक की हत्या उसकी पत्नी और अन्य स्वजन ने की है। हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए मृतक के शव का बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कराने का भी प्रयास किया गया, मगर पुलिस ने समय रहते शव को कब्जे में ले लिया। अभी पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।
जमीन अपने नाम कराने के लिए झगड़ा
मामले में हुडा सेक्टर दो के समीप प्रेम विहार के रहने वाले प्रवीन कुमार ने शिकायत दी है कि वह और उसका भाई सुंदर कुमार प्रेम विहार में रहते हैं। वर्ष 1996 में उसकी शादी लुलवाड़ी की रहने वाली आशा रानी और उसके भाई सुंदर की शादी उषा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही आशा रानी और उषा उनकी जमीन अपने नाम कराने के लिए उनके साथ झगड़ा करती थीं। सुंदर ने उससे कई बार कहा कि उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है।
पत्नी ने कहा, ब्रेन हेमरेज से हुई पति की मौत
शिकायतकर्ता के अनुसार 15 जुलाई को शाम के करीब चार बजे वह घर के बाहर पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। उसी दौरान उसके भतीजे जितेंद्र, अरुण और उसका चचेरा भाई अनूप आया और सुंदर के घर में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं आया। इसके बाद उसने घर का दरवाजा खटखटाया तो सुंदर की पत्नी अचानक रोने लगी और कहा कि सुंदर की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है। यह सुनकर वह अंदर गया तो देखा कि सुंदर चारपाई पर लेटा हुआ है।सुंदर पर कपड़ा डाला हुआ था। उसके पास उसका चचेरा भाई हरबंस, प्रकाश की पत्नी संता, अनूप, जितेंद्र, अरुण और आशा रानी मौजूद थी। उसने कपड़ा हटाकर देखा तो उसके भाई की टीशर्ट खून से लथपथ थी। सुंदर की गर्दन पर भी निशान थे।
पुलिस ने रास्ते से ही सुंदर के शव को कब्जे में लिया
शिकायतकर्ता के अनुसार उसने पूछा कि सुंदर की मौत के बारे में उसे क्यों नहीं बताया। उसने खून के निशान के बारे में पूछा। उषा ने बताया कि सुंदर ने मरने से पहले खून की उल्टियां की थी। इसके बाद उसे विश्वास हो गया कि उक्त लोगों ने उसके भाई की हत्या की है। इसके बाद वह बाहर आया और उसने पूरी वारदात की सूचना अपने स्वजन को दी। स्वजन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले उक्त लोग सुंदर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। इसके बाद पुलिस ने रास्ते से ही सुंदर के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त लोगों ने उसके भाई की हत्या की है और उसे भी आरोपितों से जान का खतरा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
भवन कुंड चौकी प्रभारी रविंद्र के अनुसार अभी मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई तो मामले में हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन