हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल संघ ने समान काम समान वेतन की मांग को धरना देकर सौंपा ज्ञापन

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Haryana News: हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल संघ मांगों को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सामने राज्यस्तरीय हड़ताल पर रहे। हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल ने मांगों को लेकर सीएम के ओएसडी संजय बठला को ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से अभी उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया। जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने कहा कि सरकार मांगों को लेकर केवल आश्वासन दे रही है। लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है। यदि मांगे सरकार की ओर से जल्द पूरी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ये मुख्य मांगें
सभी डीआईटीएस का केंद्रीयकरण करके बजट का प्रावधान किया जाए। सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सर्जित किए जाएं। एचकेआरएनएल में भेजे गए कर्मचारियों को वापस डीआईटीएस में शामिल किया जाए। समान काम समान वेतन दिया जाए। 58 साल तक सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। सरकार रेगुलाइजेशन एक्ट लेकर आती है तो उसमें डीआईटीएस को शामिल किया जाए।
हड़ताल के कारण कामकाज हुआ ठप
मांगों के समर्थन में सोमवार को कंप्यूटर प्रोफेशनल ने भी हड़ताल की। इस कारण लघु सचिवालय में बने ई-दिशा केंद्र में कार्य काफी प्रभावित रहा। यहां पर न तो लाइसेंस बन पाए और न ही गाड़ियों का पंजीकरण हो पाया। सचिवालय में ई-दिशा केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर की सीटें खाली रहीं। ऐसे में कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ की राज्यव्यापी हड़ताल के आह्वान के चलते लघु सचिवालय में भी हड़ताल का असर देखने को मिला।
इसके अलावा सब स्टेशनों के ई-दिशा केंद्रों में भी काम ठप रहे। लोग काम करवाने के लिए आए, लेकिन किसी भी कर्मचारी के सीट पर न मिलने के कारण उनको बैरंग लौटना पड़ा। कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते लघु सचिवालय में काम के लिए आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन