Haryana News: एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में छाईं रोहतक की बेटियां, जीते सोना-चांदी-कांस्य

नरेन्द्र सहारण, रोहतक : Haryana News: थाईलैंड में चल रही एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में रोहतक की पहलवान बेटियां छा गई हैं। जिला की तीन पहलवानों ने सोना-चांदी और कांस्य सहित तीन मेडल जीतकर जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है। इस चैंपियनशिप में जिला की पांच बेटियों सहित आठ पहलवान दमखम दिखा रहे हैं। कोच मनदीप ने बताया कि एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में छोटू राम स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाली दो पहलवानों ने मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है।

विनाक्षी ने सिल्वर मेडल जीता

थाईलैंड में चल रही एशियन चैंपियनशिप में 36 किलोग्राम भार वर्ग में जहां पहलवान विनाक्षी ने सिल्वर मेडल जीता वहीं 42 किलोग्राम भार वर्ग में मेघा ने कांस्य पदक जीता है। अंडर-15 आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाने गई रोहतक की विनाक्षी ने 36 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। विनाक्षी की मां मीनू ने बताया कि विनाक्षी पहली बार एशियन चैंपियनशिप में खेल रही है। रोहतक के सांघी गांव स्थित सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती है।

कोच मनदीप के पास की कुश्ती की प्रैक्टिस

 

गांव रिठाल फौगाट निवासी विनाक्षी के पिता सुरेंद्र किसान हैं। कुश्ती की शुरुआत गांव में राकेश फौगाट के पास की और अब छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती कोच मनदीप के पास प्रैक्टिस करती है। बेटी से मंगलवार रात को बातचीत हुई थी। तब देश के लिए अच्छा खेलने को प्रोत्साहित किया। वीरवार को उनके घर पहुंचने की संभावना है। यहां उनका स्वागत किया जाएगा। यहां गांव में दादा खेड़ा व शिव मंदिर में परिवार सहित पूजा करने जाएंगे। बता दें कि इनके अलावा रोहतक की मुस्कान 50 किलो, कीर्ति 53 किलो व सरिता 65 किलो में देश का प्रतिनिधित्व करने थाइलैंड गई हैं। जबकि ग्रीको रोमन में रोहतक के मोहित नरवाल 60 किलो, आकाश पूनिया 72 किलो व रोहित 87 किलो वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने गए हैं।

रूबीन धनखड़ ने जीता गोल्ड

उधर, रोहतक के हुमायूंपुर गांव की बेटी रूबीन धनखड़ एशियन चैंपियनशिप फ्रीस्टाइल कुश्ती अंडर -15 में जापान की पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीत देश ओर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रूबीन के पिता सुनील कुमार उर्फ सोनू धनखड़ गावं हुमायुंपुर ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा रूबीन सोनीपत के अखाड़े में प्रैक्टिस करती है। हालांकि वह दिल्ली के दरियापुर में पढ़ती है और दिल्ली की ओर से की कुश्ती खेलती है। वीरवार को अखाड़े में आएगी। उनका गांव में जल्द ही स्वागत भी किया जाएगा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?

You may have missed