Haryana News: पति से तलाक के बाद अपने सगे बेटे पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने वाली मां को उम्रकैद, जाने पूरा मामला

जगाधरी (यमुनानगर), बीएनएम न्यूजः हरियाणा के यमुनानगर जिले में जगाधरी में मां-बेटे की कलंकित कहानी सामने आने पर हर कोई दंग है। पति से तलाक के बाद नाबालिग बेटे से संबंध बना रिश्ते को कलंकित करने वाली महिला को फस्ट ट्रैक कोर्ट ने अंतिम सांस तक कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने महिला पर 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने 15 महीने और 18 दिन में फैसला सुनाया है।

सजा सुनने पर कोर्ट में महिला बेसुध

सजा सुनने के बाद महिला कोर्ट में बेसुध हो गिर गई। कोर्ट ने कहा कि दोषी महिला ने मातृत्व को तार-तार किया है। इससे मानवता शर्मसार हुई है। पीड़िता को सख्त सजा देकर ही समाज को सही संदेश दिया जा सकता है। उप जिला न्यायवादी गुलदेव टंडन ने केस की पैरवी की।

महिला ने बेटे से संबंध बनाने की बात स्वीकार की

कोर्ट में पीड़ित अपने बयान से मुकर गया था। बाद में पीड़ित व दोषी महिला की ओडियो रिकार्डिंग, चेटिंग व पुलिस की ओर से पेश किए गए साक्ष्य सजा का मुख्य आधार बने। महिला ने बेटे से संबंध बनाने की बात स्वीकार की थी। जिले में पहली बार अवैध संबंधों के कारण मां को सजा हुई है।

सौतेली मां की शिकायत पर केस दर्ज

थाना छप्पर पुलिस ने एसपी कार्यालय से प्राप्त पीड़ित की सौतेली मां की शिकायत के आधार पर 31 मार्च 2022 को विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। शिकायकर्ता ने तलाकशुदा व्यक्ति से शादी की थी। पति के पास एक बेटा व एक बेटी थे। थाना छप्पर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 13 जनवरी 2011 को उसके पति का महिला के साथ तलाक हो गया था।

बातचीत की रिकार्डिंग भी सबूत के तौर पर दी

शिकायतकर्ता ने अपने सौतले बेटे और उसकी सगी मां से फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी सबूत के तौर पर दी थी। पुलिस ने मामले में आरोपी मां के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पीड़ित नाबालिग का मेडिकल टेस्ट करवाया और मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाए थे।

महिला ने की तीसरी शादी

उस समय दोनों का छह साल का एक बेटा व पांच साल की बेटी थी। महिला ने लिखकर दिया था कि तलाक के बाद वह न तो बच्चों को अपने साथ नहीं रखेगी और न ही पति की जायदाद में से कोई हिस्सा लेगी। इसके बाद उस महिला ने सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल से दूसरी शादी कर ली। कुछ समय बाद उसे भी तलाक दे दिया। फिर एक गांव में रहने वालेे व्यक्ति से तीसरी शादी कर ली।

बेटे को ही सेक्स के जाल में फंसाया

इसके बाद आरोपी महिला ने अपने पहले पति की जायदाद में हिस्सा लेने के लिए अपने सगे नाबालिग बेटे को ही सेक्स के जाल में फंसाने का प्रयास शुरू कर दिया। आरोपी अपने बेटे को अपने घर बुलाती थी और उसे नशा करवाती थी और उसके साथ अश्लील बातें करती थी। आरोपी अक्सर अपने बेटे के साथ भी फोन पर अश्लील बातें करती थी।

पिता के ऐसे हुई मां-बेटे के कारतूत की जानकारी

कुछ दिन पहले पिता को बेटे के मोबाइल फोन में एक आडियो मिला। आडियो में महिला, बेटे के साथ अश्लील बातें करती सुनाई दे रही थी। जब बेटे से उस बारे में पूछा तो वह सहम गया। जब वह पढ़ने के लिए जाता था तो पहली मां उसे उसकी मुलाकात हुई। पहली मां उसे अपने घर ले गई, जहां उसे नशीली चीज पिलाकर गलत हरकतें की गई। पहली मां व उसके घरवालों ने उसके साथ गलत काम भी किया। जिसकी वीडियो क्लिप बना ली।

महिला ने बेटे को ब्लैकमेल किया

इसके आधार पर उसे ब्लैकमेल किया। अपने पिता से रुपये और जमीन देने के लिए कहा गया। जगाधरी में शपथपत्र बनवा लिए। जिसमें बेटे को साथ रखने व पहले पति को इस बारे मे कोई एतराज न होने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने आडियो व विडियो क्लीप व शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed