Budget 2024: मानसून सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, ‘जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली, अब सिर्फ देश के लिए काम करें’

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session)से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सावन का पहला सोमवार (Sawan Somvar) है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।

आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। देश बहुत बरीकी से देख रहा है कि संसद का ये सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नीव रखने वाला हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है, उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें।

चुनाव में जितना लड़ना था लड़ लिया, अब देश के लिए लड़ने की बारी

साथियो, मैं देश के सभी सांसदों से किसी भी दल के क्यों न हो, आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं, हम गत जनवरी से लेकर के, हमारे पास जितना सामर्थ्य था, जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली। जनता को जो बताना था बता लिया, अब वो दौर समाप्त हो गया। अब सभी सांसदों का कर्तव्य है सभी दलों की जिम्मेदारी है, हमने लड़ाई लड़ ली। अगले 5 साल देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है। एक और नेक बनकर जूझना है।

60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई

साथियो, भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है, उसमें यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव के तौर पर देख रहा हूं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे और साथियों को गर्व का विषय है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई और तीसरी पारी के पहले बजट का सौभाग्य प्राप्त हो। यह भारत की अत्यंत गौरवपूर्ण घटना के तौर पर देश देख रहा है।

यह बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है

मैं देशवासियों को जो गारंटी देता रहा हूं, उन गारंटियों को जमीन पर उतारना इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। यह बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो मौका मिला है, हमारे पांच साल की दिशा तय करेंगे। 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे तब विकसित भारत का सपना पूरा करेगा।

लगातार 8 प्रतिशत ग्राेथ के साथ हम बढ़ रहे 

हर देश वासी के लिए गर्व की बात है कि भारत बड़ी इकॉनामी वाला देश है। तीन सालों में लगातार 8 प्रतिशत ग्राेथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत में पॉजिटिव आउटलुक, इन्वेंस्टमेंट और परफॉर्मेंस पीक पर है। यह अपने आप में भारत की विकास यात्रा का अहम पड़ाव है।

देश को समर्पित होकर संसद का उपयोग करें

सभी दलों से कहूंगा, आने वाले 4-साढ़े चार साल देश को समर्पित होकर संसद का उपयोग करें। जनवरी 2029 जब चुनाव का वर्ष होगा, तब जाइये मैदान में। उस छह महीने जो खेल खेलना है खेल लीजिए। तब तक सिर्फ देश, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए जनभागीदारी का जनआंदोलन खड़ा करें।

नकारात्मक राजनीति ने संसद का महत्वपूर्ण समय बर्बाद किया

मुझे आज बहुत दुख के साथ कहना है- कुछ सांसद 5 साल के लिए आए। कुछ को 10 साल का मौका मिला। कई को अपने क्षेत्र की बात करने का मौका नहीं मिला। क्योंकि कुछ दलों की नकारात्मक राजनीति ने देश की संसद के महत्वपूर्ण समय को अपनी विफलताएं ढांकने के लिए दुरुपयोग किया।

संसद के पहले सत्र में गला घोंटने का प्रयास किया गया

मैं सभी दलों से कहता हूं, जो सांसद पहली बार सदन में आए हैं, उन्हें बोलने का मौका दीजिए। आपने देखा होगा संसद के नई संसद गठन होने के बाद जो पहला सत्र 140 करोड़ देशवासयों ने जिस सरकार को बहुमत के साथ काम करने का हुकुम दिया, उसकी आवाज दबाने का काम किया। देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का प्रयास किया, उनकी आवाज रोकने का काम किया, इसका उन्हें कोई दुख नहीं है। देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है। दल के लिए नहीं देश के लिए है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed