Haryana Politics: भाजपा सरकार में जवान, किसान और पहलवान तीनों परेशान: हुड्डा

नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी: Haryana Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ठेकेदारी कर रही है। युवाओं को ठेके पर भर्ती कर इजराइल के साथ युद्ध में धकेल दिया है। प्रदेश जय जवान, जय किसान व जय पहलवान के लिए जाना जाता है, लेकिन भाजपा राज में तीनों ही परेशान हैं। भाजपा सरकार ने किसानों पर लाठियां बरसाईं। जवानों के लिए अग्निवीर लाए और पहलवानों के साथ कैसा व्यवहार किया, यह सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर मंच पर अहीर रेजिमेंट की मांग पुरजोर तरीके से उठाती रहेगी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर केंद्र को इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। क्योंकि अहीर रेजिमेंट सिर्फ दक्षिण हरियाणा नहीं बल्कि पूरे देश की मांग है।
बेरोजगारी, महंगाई और असुरक्षित राज्यों में नंबर एक
हुड्डा शुक्रवार को शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित श्रीकृष्ण भवन आयोजित कांग्रेस के धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में हर साल पांच हजार लोगों की भर्ती होती थी लेकिन अग्निवीर आने के बाद सिर्फ 225 की भर्ती हुई है। यह बलिदानियों का इलाका है। देश में हमारी आबादी भले ही दो प्रतिशत हो लेकिन हर 10वां सैनिक हमारा है। भाजपा सरकार ने अग्निवीर लाकर सबसे बड़ा नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब हमने सरकार छोड़ी तो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार में नंबर एक था, लेकिन भाजपा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई और असुरक्षित राज्यों में नंबर एक है। भाजपा पोर्टल की सरकार बनकर रह गई।
आज रेवाड़ी में आयोजित ‘धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन’ के दौरान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में अपार समर्थन देने के लिए रेवाड़ी की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस हर मंच पर अहीर रेजिमेंट की मांग पुरजोर तरीके से उठाती रहेगी। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने… pic.twitter.com/f7R55wZBBk
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 27, 2024
वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर पिछड़े वर्ग के लिए क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन को हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट मिला है। आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, विधायक चिरंजीव राव, पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाड़िया, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, पूर्व एजीएम साधू सिंह, एचपीएससी के पूर्व सदस्य डा पवन कुमार, मुकेश जुली, महेंद्र छाबड़ा, दिनेश ठेकेदार व डा पवन भाड़ावास सहित अन्य मौजूद रहे।
दावेदारों ने भी ताकत दिखाई
कांग्रेस के धन्यवादी सम्मेलन में चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने भी ताकत दिखाई। रेवाड़ी, बावल व कासली विधानसभा क्षेत्र के 60 से अधिक दावेदार सम्मेलन में पहुंचे। बावल से कांग्रेस के दावेदार पूर्व एजीएम साधू सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक से श्रीकृष्ण भवन तक जुलूस भी निकाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।
यह भी पढ़ेंः सूखे में किसानों का संकट मोचक बनी योगी सरकार, बीजों पर दे रही अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन